झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः शहीद सुभाष बारला की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, कृषि मंत्री हुए शामिल - Agriculture Minister Badal Patil in Hazaribag

हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में शहीद सुभाष बारला की याद में एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने हिस्सा लिया.

martyr Subhash Barla in hazaribag
शहीद सुभाष बारला

By

Published : Feb 25, 2021, 7:21 AM IST

Updated : Feb 25, 2021, 8:20 AM IST

हजारीबागः आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए सुभाष बारला की याद में एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शिरकत की. साथ ही साथ शहीद सुभाष बारला की मां पूनम बारला और फाउंडेशन के संरक्षक रुचि पुल्लूर समेत कई लोग फुटबॉल मैच का हिस्सा बने.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सीएम सोरेन पर विवादित टिप्पणी, कहा-बुद्धि में अक्षम हैं

कार्यक्रम की शुरुआत कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर की और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि देशभर के शहीदों का हम सम्मान करते हैं. उनके परिजन हमारे परिवार के हिस्सा हैं. उनके बलिदान का कर्ज समाज पूरा नहीं कर सकता है. हमारा दायित्व है कि हम शहीद के परिजनों को सम्मान दें. उन्होंने आश्वस्त किया कि जब भी शहीद के नाम पर टूर्नामेंट किया जाएगा, उसमें हिस्सा लेंगे.


शहीद की मां की मांग होगी पूरी

वहीं शहीद सुभाष की मां ने मंत्री से दो टूक कहा कि हजारीबाग में शहीद के नाम पर पार्क होना चाहिए. ऐसे में मंत्री ने हजारीबाग उपायुक्त से बात भी की और कहा कि शहीद की मां की मांग अवश्य पूरी होनी चाहिए. पार्क जो बनकर तैयार है उसका नाम शहीद सुभाष बारला पार्क होना चाहिए. इस दौरान मंत्री बादल पत्रलेख शहीद की मां से बात करते हुए भावुक भी हो गए और कहा कि मैं हमेशा आपके साथ हूं. देश को शहीद के परिवार पर हमेशा नाज करना चाहिए. इस दौरान देश के तमाम शहीद जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया उनकी आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन भी रखा गया.

Last Updated : Feb 25, 2021, 8:20 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details