झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Covid-19 effect: भोजन संकट आया तो मदद के लिए आगे आए विधायक, 50 हजार फूड पैकेट बांटने का लक्ष्य - Corona in Hazaribag

कोरोना (Covid-19 effect)के दूसरी लहर के कारण इन दिनों पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत कई तरह के नियम लगाए गए हैं. ऐसे में गरीब तबके के लोग जो रोजाना मजदूरी पर निर्भर थे, उनके जीवन पर बुरा असर पड़ा है. इसे देखते हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल पिछले 15 दिनों से गांव कस्बों में जाकर गरीब लोगों को फूड पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने 50 हजार फूड पैकेट बांटने का लक्ष्य भी रखा है.

target of distributing 50 thousand food packets
50 हजार फूड पैकेट बांटने का लक्ष्य

By

Published : May 30, 2021, 7:20 PM IST

हजारीबाग:कोरोना के दूसरी लहर के कारण इन दिनों राज्य भर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत कई तरह के नियम लगाए गए हैं. एक तरह से कहा जाए तो यह लॉकडाउन ही है. ऐसे में गरीब तबके के लोग जो हर रोज कमाते थे और खाते थे उनके जीवन पर बुरा असर पड़ा है. इसके चलते गरीब तबके के लोगों को राशन की समस्या भी हो रही है. कोविड-19 प्रभावितों की मदद के लिए इन दिनों हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जयसवाल गांव कस्बों में जाकर जरूरतमंदों को फूड पैकेट (food packets) उपलब्ध करा रहे हैं. विधायक जायसवाल ने लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे 50 हजार फूड पैकेट बांटने का लक्ष्य भी रखा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने क्षेत्र किया निर्धारण

50 हजार फूड पैकेट बांटने का लक्ष्य
हजारीबाग के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में जहां मजदूरी जीवन यापन का एकमात्र साधन है, उन लोगों को समस्या हो रही थी. इसे देखते हुए सदर विधायक मनीष जायसवाल पिछले 15 दिनों से फूड पैकेट गरीबों को उपलब्ध करा रहे हैं. इस बाबत उनकी तैयारी कार्यालय से ही चलती है. कार्यकर्ता और परिवार के सदस्यों की मदद से फूड पैकेट बनाया जाता है. जिसमें चावल, दाल, नमक, सब्जी, तेल और मसाला उपलब्ध कराया जाता है. फिर उसे विभिन्न गांवों में भेजा जाता है. कभी कभार विधायक अपनी गाड़ी में ही सूखा राशन रखते हैं और फिर उसे निर्धारित समय और तारीख के अनुसार गांवों में उपलब्ध कराया जाता है. गांव में भी इसकी जानकारी एक दिन पहले ही दी जाती है कि किस जगह सुखा राशन वितरित किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए ग्रामीण इंतजार करते हैं. उन्हें फूड पैकेट दिया जाता है. विधायक का कहना है कि वर्तमान स्थिति में हर एक व्यक्ति जो सक्षम है उसे आगे आकर मदद करने की जरूरत है. ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे.

मनीष जायसवाल फूड पैकेट ही नहीं इसके पहले उन्होंने मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, शादी के उपयोग में लाने वाली कपड़े दवा भी गरीबों को उपलब्ध कराए हैं. खासकर ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के बाद इन्हें समाज में ख्याति भी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details