हजारीबाग में सरकार के कोविड-19 गाइडलाइन का पालन, रात 8 बजे के बाद सभी प्रतिष्ठान दिखा बंद
झारखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. इसके रोकथाम के लिए सरकार ने राज्य भर में रात 8:00 बजे के बाद से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने का निर्देश जारी किया है, जिसका असर हजारीबाग में देखने को मिला. रात आठ बजे के बाद शहर का सभी प्रतिष्ठान बंद दिखा.
गाइडलाइन का पालन
हजारीबाग: कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार में पूरे राज्य भर में रात 8:00 बजे के बाद से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने का निर्देश जारी किया है, जिसका असर हजारीबाग में भी देखने को मिला. व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वत: रात के 8:00 बजे बंद हो गया और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया.