झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः लोक कलाकार छठ गीतों का बना रहे एलबम, यूट्यूब के जरिए करेंगे लॉन्च - हजारीबाग के लोक कलाकार

आस्था का महापर्व छठ पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में हजारीबाग के कई लोक कलाकार छठ पूजा के गीतों का एलबम बना रहे हैं, जिसको सुन लोगों में आस्था और भाव और बढ़ सके.

छठ गातों का एल्बम

By

Published : Nov 1, 2019, 9:46 PM IST

हजारीबागः जिले के छोटे-छोटे कलाकार एकजुट होकर छठ पूजा के विभिन्न गीतों का एक एलबम बना रहे हैं. इस एलबम को यूट्यूब और कैसेट के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाएगा. लोक कलाकारों का कहना है कि महापर्व छठ के समय गीतों की मांग होती है, जिसको हम पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों की डिमांड को देखते हुए सभी लोक कलाकर एकजुट हैं और मांगों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. इस छोटे से प्रयास से कलाकारों को भी अपने हुनर को दर्शाने का मौका मिल रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-छठ महापर्व: आज है खरना, निर्जला उपवास शुरू

वहीं, लोक कलाकार अखिलेश वर्मा का कहना है कि बदलते समय को देखते हुए सोशल साइट्स का महत्त्व भी बढ़ गया है. हर कलाकार चाहता है कि इस प्लेटफॉर्म का लाभ उठा सके, इसी उद्देश्य से हजारीबाग के कलाकार छठ पूजा के गीतों का एलबम बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details