हजारीबाग: जिले में एक ओर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. तो दूसरी ओर विष्णुगढ़ के बराई गांव में तमिलनाडु के बाजीपुर से आए 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. जो 10 दिन पहले अपने गांव आया था.
और पढ़ें - रांची के क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे, व्यवस्था ऐसी कि पूछिए मत!
उसे होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. लेकिन अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई है. संदिग्ध अवस्था में मौत होने के कारण उसका शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. टेस्ट होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी.
बुधवार को मिले 5 मामले
बुधवार को 5 लोगों का पॉजिटिव रिजल्ट हजारीबाग में आया है. दो बरकट्ठा के रहने वाले हैं. जिनकी उम्र 60 साल के आसपास बताई जा रही है. वो गुजरात से हजारीबाग आए थे. 20 मई को वह पहुंचे और 22 को सैंपल लिया गया था. वहीं दो कोलघटी के रहने वाले हैं जो मुंबई से ही आए हैं और 21 को उनका सैंपल लिया गया. पांचवां मामला कटकमसांडी प्रखंड का है जहां 22 साल का एक युवक पॉजिटिव पाया गया है. जो मुंबई से हजारीबाग आया था और 21 मई को उसका सैंपल लिया गया. सभी संक्रमितों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सभी 5 सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे.