हजारीबाग: चौपारण पंचायत के ग्राम बिगहा में राजागढ़ स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक महोत्सव शनिवार को आयोजित हुआ. इस मौके पर हनुमत सेवा संस्था की अगुवाई में जीवंत झांकी और गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई.
ये भी पढ़ें-बिजली चोरी करने वाले ने विभाग के अधिकारी को दी धमकी, कार्यालय में किया हंगामा
ऐसे हुई कलश स्थापना
यज्ञस्थल से 2151 महिला और किशोरियों ने सिर पर कलश लेकर नंगे पांव जयघोष करते हुए ताजपुर शिवालय प्रांगण स्थित छठ तालाब से जल भरनी कर वापस यज्ञ मंडप पहुंची. वहां आचार्य डॉक्टर पंडित चक्रपाणि जी महाराज (वाराणसी), सह आचार्य पंडित श्री बालमुकुन्द पाण्डेय (पाण्डेयबारा) की ओर से पूजा अर्चना कराकर यज्ञशाला में कलश स्थापित किया गया. आयोजकों ने बताया कि प्रवचनकर्ता पंडित श्री अंकुश जी महाराज (ओरैया वाले) की ओर से हर दिन शाम 7 बजे से प्रवचन किया जाएगा.
भारी संख्या में लोग हुए शामिल
कलश यात्रा में विधायक और पुर्व विधायक के अलावे यज्ञ संरक्षक फलहारी बाबा, विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, विधायक पुत्र रवि शंकर अकेला, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकाश यादव, मनोज सिंह, जानकी यादव, अभिमन्यु प्रसाद भगत, बिनोद सिंह, दीपक गुप्ता, महेन्द्र साव, बीरबल साहु, टोनी सिंह, विक्रम सिंह राठौर, रामफ़ल सिंह, करुणा चंद्रवन्शी, हीरा सिंह, नरेश सिंह, सुमन सिंह, नवीन यादव, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामस्वरुप पासवान, मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार साव, मिडिया प्रभारी मुनेश्वर गुप्ता के अलावा हनुमत सेवा संस्था के आनंद चंद्रवंशी, कुमार राहुल, मनीष सिन्हा, सुवेश सिंह, संजय सिंह, रामचंद्र सिंह, विजय साहू, दिलीप राणा, कामदेव प्रजापति, जयप्रकाश गुप्ता, संतोष अग्रवाल, कृष्णा केशरी, सतेंद्र साहू, प्रेम कुमार समेत हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए.