हजारीबाग: एनटीपीसी अधिकारी की गाड़ी पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है. यह पहली घटना है जब एनटीपीसी की गाड़ी पर गोली चलाई गई है. घटना के बाद एनटीपीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों में दहशत है. एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी मुकुल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बेहद चिंता का विषय है कि अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उनका कहना है कि एनटीपीसी देश के विकास के लिए काम कर रही है. कोयला उत्खनन कर देशभर में बिजली पैदा करने में कंपनी अहम भूमिका निभा रही है. इसके बावजूद असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है.
फायरिंग के बाद अपराधी फरार:दरअसल, मंगलवार की देर रात टीएसपीसी के प्रतिबंधित उग्रवादियों ने केरेडारी थाना क्षेत्र के पांडू के आगर टोला में एनटीपीसी के केरेडारी कोल माइंस की बीजीआर कंपनी पर गोलियां बरसाकर उत्पात मचाया. उन्होंने खदानों में ओबी हटा रहे एक्सल जेसीबी के दो चालकों का मोबाइल छीन लिया और फायरिंग करते हुए भाग गये. अपराधियों ने दो-चार पर्चे भी छोड़े जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.
इस दौरान अपराधियों ने छह गोलियां चलाईं. जिसमें दो गोलियां एनटीपीसी अधिकारी की गाड़ी में मारी गईं, दो गोलियां हवा में मारी गईं और दो गोलियां एक्सल जेसीबी में मारी गईं. बताया जाता है कि एक बोलेरो से चार की संख्या में अपराधी आये थे. उन्होंने ओबी रिमूवर मशीन को पेट्रोल से जलाने का प्रयास भी किया. तब तक हंगामे के कारण वे मशीन को नहीं जला सके.
खदान फिर हुआ चालू:घटना के बाद एसपी अरबिंद कुमार सिंह, जीएम फैज तैय्यब, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी एनजी केरकेट्टा और खनन पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान चालक से छीना गया मोबाइल खदान के कुछ दूरी पर बरामद हुआ. घटना के बाद खदानों को चालू कर दिया गया है.