झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देखते ही देखते खपरैल बन गया आग का गोला, घर के सामान जले - नाईटांड में खपरैल मकान में अचानक आग लग गई

हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के नाईटांड में खपरैल मकान में अचानक आग लग गई. जब तक फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची मकान पूरी तरह से जल गया.

देखते ही देखते खपरैल बन गया आग का गोला
देखते ही देखते खपरैल बन गया आग का गोला

By

Published : Jan 12, 2021, 1:59 AM IST

Updated : Jan 12, 2021, 2:05 AM IST

बरकट्ठा,हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के नाईटांड में खपरैल मकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते मकान आग का गोला बन गया, घटना की जानकारी पर घर के लोग मकान से बाहर निकले और स्थानीय लोगों की मदद से आग बचाने की कोशिश शुरू की. इधर फायरब्रिगेड को सूचना दी गई पर जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची खपरैल मकान जलकर हुआ खाक हो गया था. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि फायरब्रिगेड की गाड़ी अगर समय पर पहुंच जाती तो मकान पूरी तरह से नहीं जलता.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-दुमका: शिकारीपाड़ा में मिले दर्जनों मृत पक्षी, बर्ड फ्लू की आशंका से सतर्क हुआ विभागस्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे मकान मालिक सुखलाल नायक के घर वाले भोजन बना-खा कर अपने कमरों में चले गए. इस बीच किसी ने आग लगी देखी फिर देखते ही देखते आसपास के लोगों तक घटना की जानकारी फैल गई. जैसे ही घटना की सूचना लोगों तक पहुंची लोग उमड़ पड़े. कोई डिब्बा, डेकची, बर्तन के सहारे तो किसी और साधन से आग काबू करने में जुट गए. इधर जब तक फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंची लोग आग पर काबू पा चुके थे. गनीमत रही आग आसपास के घरों तक नहीं फैली. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि फायरब्रिगेड की देरी से पूरा मकान जल गया. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू कर लिया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.


बरकट्ठा में नहीं है फायरब्रिगेड की गाड़ी

इधर अफसरों ने बताया कि बरकट्ठा में फायरब्रिगेड की गाड़ी नहीं थी. उसे बरही अनुमंडल से बुलाना पड़ा, दूरी अधिक होने के कारण फायरब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच सकी. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रखंड मुख्यालय में फायरब्रिगेड की गाड़ी होती तो घर जलने से बचाया जा सकता था.

Last Updated : Jan 12, 2021, 2:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details