हजारीबाग: जिले के लोहसिंगना थाना अंतर्गत कल्लू चौक के निकट एक कार्यालय में भीषण आग लग गई और पूरा कार्यालय जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी के बाद दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया है.
ये भी पढ़ें-SHG की महिलाओं के विकास कार्य में सहयोग करें बैंक प्रबंधन, मुख्यमंत्री की अपील
वहीं, आसपास की दुकानों पर भी इसका आंशिक असर पड़ा है. हालांकि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू न पाने के बाद दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया है. बताया जा रहा है कि कार्यालय घर का नक्शा बनाने का था और उसी कार्यालय में कर्मी रहता भी था. सुबह के समय में अंधेरा होने के कारण वह मोमबत्ती जलाकर काम कर रहा था. इस बीच वह अपने कार्यालय से बाहर चला गया और आग लग गई .
पूरे प्रकरण पर पुलिस भी जांच कर रही है कि इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है. वहीं, लोहसिगना थाना प्रभारी निशी कुमारी का कहना है कि आग पर काबू पाने के बाद हम लोग इस घटना की जांच करेंगे और इसके बाद ही कुछ निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.