हजारीबाग:जिले के बड़ा बाजार ओपी अंतर्गत इमली कोठी में निर्माणाधीन एक भवन में आग लग गई. इस अगलगी में लाखों के मोटर पार्ट्स जलकर खाक हो गया.
आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भवन निर्माणाधीन था. इस कारण इसमें विद्युत कनेक्शन भी नहीं किया गया था. ऐसे में आग लगने का कारण पटाखा भी हो सकता है. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और दमकर विभाग को दी.