हजारीबागः जिले के चौपारण पंचायत करमा के ग्राम जोकट में जीटी रोड किनारे स्थित जन नायक कर्पूरी भवन में लिखा हुआ 'जन नायक कर्पूरी भवन' को मिटाकर 'जन सामुदायिक भवन' लिखने वालों को महंगा पड़ गया. दरअसल, 6 सितंबर को कुछ लोगों ने नाम मिटाया दिया था, जिस पर नाई समाज के लोगों ने आपत्ति जताई थी. आपत्ति करने पर नाम मिटाने वालों ने उनके साथ मारपीट भी की थी. नाई समाज के लोगों ने मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया गया. आवेदन के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीओ नितिन शिवम गुप्ता और थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने भवन स्थल पर जाकर अवलोकन किया और 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया.
हजारीबागः भवन से 'जन नायक कर्पूरी' नाम मिटाना पड़ा महंगा, 11 लोगों पर FIR - हजारीबाग में जन नायक कर्पूरी भवन
हजारीबाग में कुछ लोगों ने जन नायक कर्पूरी भवन में लिखा हुआ 'जन नायक कर्पूरी भवन' को मिटाकर 'जन सामुदायिक भवन' लिख दिया था, जिसका नाई समाज के लोगों ने विरोध किया था. इस मामले में सीओ और थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया.
11 लोगों पर मामला दर्ज
मामले की सत्यता पाए जाने पर आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 322/20 में धारा 143, 323, 504, 506 भादवि के तहत 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें प्रकाश साव, विनोद साव, राजू साव, दीपेन सिंह, छोटन सिंह, उमेश राणा, सचिन यादव, उज्ज्वल सिंह, दीपक प्रसाद केशरी, सकलदेव यादव, मुकेश सिंह सभी ग्राम जोकट को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर लगी मुहर, स्टेट कैबिनेट में 29 प्रस्तावों पर स्वीकृति
नाई समाज का है प्रधान कार्यालय
मामले की निंदा करते हुए नाई महासभा के राष्ट्रीय महासचिव रमेश ठाकुर ने कहा कि यह भवन समाज का एक धरोहर है. इस भवन का निर्माण 2006-2007 में किया गया था. इसके लिए ग्राम जोकट के नाई समाज के लोगों ने जमीन दान में दी है. इस भवन का नाम शुरू से गरीबों, दलितों, पिछड़ों के महान नेता जन नायक कर्पूरी ठाकुर के नाम से रखा गया है. इस पर छेड़छाड़ करना अपराध की श्रेणी में आता है. वहीं नाई समाज के लोगों ने कहा कि यहां हजारीबाग, चतरा, कोडरमा जिला के प्रखंड चौपारण, बरही, पदमा, चंदवारा, बरकट्ठा, इटखोरी, मयूरहंड सहित अन्य कई प्रखंड का प्रधान कार्यालय है, जहां कई सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम होते आया है. समाज के लोगों ने एसडीओ और डीएसपी से मिलकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.