झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार को दो पक्ष भिड़े, चार महिला समेत दस लोग घायल

हजारीबाग के बरही थाना अंतर्गत नइटांड गांव में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार आपस में भीड़ गए, जिसमें कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.

fight-between-two-parties-in-a-land-dispute-in-hazaribag
जमीन विवाद में मारपीट

By

Published : Nov 3, 2020, 9:20 PM IST

हजारीबाग: जिले के बरही थाना अंतर्गत नइटांड गांव में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भीड़ गए. दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद लगभग 3 महीने से चल रहा था. मारपीट में घायल लोगों ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए जब बरही थाना पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंची थी, तभी मारपीट शुरू हो गई.

इसे भी पढ़ें:- हजारीबागः रंजिश में फसल में लगाई आग, हजारों की फसल खाक

जमीन विवाद में हुए मारपीट की घटना में चार महिला समेत दस लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. घायलों में नाइटांड निवासी स्व. डुलो पांडे का 50 वर्षीय बेटा विजय पांडे, बजरंगी पांडे की 52 वर्षीय पत्नी शोभा देवी, मुंशी पांडे का 32 वर्षीय बेटा संतोष पांडे, होरिल पांडे का 56 वर्षीय बेटे कैलाश पांडे, स्व. रंजीत पांडे की 30 वर्षीय पत्नी सचिता देवी, स्व. तपेश्वर पांडे का 38 वर्षीय बेटे सुमेर पांडे, सुमेर पांडे की 10 वर्षीय बेटी निशा कुमारी, कैलाश पांडे के 28 वर्षीय बेटा मुकेश पांडे, 53 वर्षीय पत्नी सुमन देवी और रामप्रवेश पांडे का 20 वर्षीय बेटा टिंकू पांडे शामिल है. घटना में गंभीर रूप से घायल विजय पांडे, शोभा देवी, संतोष पांडे, कैलाश पांडे और सुमेर पांडे को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details