हजारीबाग: जिले के बरही थाना अंतर्गत रसोईया धमना में मामूली विवाद को लेकर दो होटल संचालकों के परिजनों के बीच गुरुवार की रात्रि में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों में घनश्याम साव समेत उनका पुत्र मिथलेश साव, त्रिपुरारी कुमार, पत्नी रेखा देवी और महेंद्र साहू (पिता इंदु साव) शामिल है.
ये भी पढे़ं:झारखंड विधानसभा: मानसून सत्र के पहले दिन 2584 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश
मामूली विवाद ने पकड़ा तूल
घायलों का प्राथमिक उपचार बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. वहीं रेखा देवी और त्रिपुरारी कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. बताया जाता है कि उक्त दोनों का होटल रसोईया धमना में सटा हुआ है. गुरुवार रात्रि करीब 11:30 बजे अपने अपने होटलों के सामने गाड़ी लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्षों के लोगों को रॉड से हमला कर दिया, जिससे दूसरे पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.