झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में पचास साल पुराने पीपल के पेड़ का सहारा बने लोग, आंधी में गिरे पेड़ को दिया पुनर्जीवन - हजारीबाग के पर्यावरण प्रेमी

हजारीबाग के लोगों ने आपसी सहयोग से पचास साल पुराने पेड़ को फिर से लगाकर उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की है. इस नेक काम में सैकड़ों स्थानीय लोगों ने सहयोग किया

fifty year old peepal tree re-plantation in Hazaribag
हजारीबाग में पचास साल पुराने पीपल के पेड़ का सहारा बने लोग

By

Published : May 11, 2022, 6:33 PM IST

Updated : May 11, 2022, 8:07 PM IST

हजारीबागःसोच अच्छी हो तो लोगों का सहयोग मिलता है. गुरु गोविंद सिंह रोड पर अन्नदा कॉलेज के पास आंधी में पीपल का पेड़ गिर गया था. अन्नदा चौक निवासी व्यवसायी और भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद में ने गिरे हुए पेड़ को पुनर्जीवित करने की सोची और बुधवार को तीन घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को खड़ा कर दिया.

ये भी पढ़ें-कान्हा नेशनल पार्क में नक्सलियों की दस्तक: 3 फॉरेस्ट गार्ड की हत्या के बाद PMO को भेजी गई अहम जानकारी

हजारीबाग के आनंदा चौक पर विशालकाय पीपल का वृक्ष आंधी में गिर गया था. लेकिन न तो वन विभाग ने इसकी सुध ली और न आम जनता ने इसकी सुध ली. ऐसे में हजारीबाग के पर्यावरण प्रेमी सह व्यवसायी अभिमन्यु प्रसाद ने लोगों से चर्चा की और 2 दिनों के बाद बुधवार को पूरे बल दल के साथ पेड़ को फिर से खड़ा करने की कोशिश की. इसके लिए सबसे पहले उसके तने काटे गए ताकि पेड़ खड़ा हो सके. जेसीबी और हाइड्रा की मदद से पेड़ खड़ा किया गया. इस काम में हजारीबाग के लगभग 50 लोगों ने योगदान दिया.

देखें पूरी खबर
पर्यावरण प्रेमी अभिमन्यु प्रसाद ने बताया कि पेड़ को खड़ा करने से पहले गड्ढे में कीटनाशक का छिड़काव किया गया.काटी गई टहनियों पर ब्लू कॉपर के घोल का छिड़काव किया गया ताकि उसमें फंगल इंफेक्शन न हो. पेड़ खड़ा होने के बाद लोगों ने देव वृक्ष पीपल की आराधना की और जल अर्पण किया. हजारीबाग के प्रसिद्ध पर्यावरणविद और सैकड़ों पेड़ लगाने वाले डॉ. मनोज सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा प्रयास है जिसका दूरगामी परिणाम सामने आएगा. जब लोग यह समझ पाएंगे कि आंधी में टूटा पेड़ भी पुनर्जीवित हो सकता है तो लोग इस तरह के और प्रयास करेंगे.जेसीबी और क्रेन गाड़ी के मालिक राजेश गुप्ता ने बताया यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं आज पेड़ खड़ा करने में मै मदद कर रहा हूं. उनका कहना है ऐसे तो क्रेन का उपयोग गाड़ी उठाने में किया जाता है. लेकिन हजारीबाग के लोगों ने पेड़ पुनर्जीवित करने में इसका उपयोग कर मिसाल कायम की है. सेवानिवृत्त फॉरेस्टर अरूण कुमार वर्मा ने कहा कि जिस तरह से आंधी में गिरा हुआ 50 साल पुराना पेड़ आज पुनर्जीवित करने की कोशिश की गई है यह सराहनीय है.
Last Updated : May 11, 2022, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details