हजारीबागःसोच अच्छी हो तो लोगों का सहयोग मिलता है. गुरु गोविंद सिंह रोड पर अन्नदा कॉलेज के पास आंधी में पीपल का पेड़ गिर गया था. अन्नदा चौक निवासी व्यवसायी और भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद में ने गिरे हुए पेड़ को पुनर्जीवित करने की सोची और बुधवार को तीन घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को खड़ा कर दिया.
हजारीबाग में पचास साल पुराने पीपल के पेड़ का सहारा बने लोग, आंधी में गिरे पेड़ को दिया पुनर्जीवन - हजारीबाग के पर्यावरण प्रेमी
हजारीबाग के लोगों ने आपसी सहयोग से पचास साल पुराने पेड़ को फिर से लगाकर उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की है. इस नेक काम में सैकड़ों स्थानीय लोगों ने सहयोग किया
![हजारीबाग में पचास साल पुराने पीपल के पेड़ का सहारा बने लोग, आंधी में गिरे पेड़ को दिया पुनर्जीवन fifty year old peepal tree re-plantation in Hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15257187-557-15257187-1652274131329.jpg)
ये भी पढ़ें-कान्हा नेशनल पार्क में नक्सलियों की दस्तक: 3 फॉरेस्ट गार्ड की हत्या के बाद PMO को भेजी गई अहम जानकारी
हजारीबाग के आनंदा चौक पर विशालकाय पीपल का वृक्ष आंधी में गिर गया था. लेकिन न तो वन विभाग ने इसकी सुध ली और न आम जनता ने इसकी सुध ली. ऐसे में हजारीबाग के पर्यावरण प्रेमी सह व्यवसायी अभिमन्यु प्रसाद ने लोगों से चर्चा की और 2 दिनों के बाद बुधवार को पूरे बल दल के साथ पेड़ को फिर से खड़ा करने की कोशिश की. इसके लिए सबसे पहले उसके तने काटे गए ताकि पेड़ खड़ा हो सके. जेसीबी और हाइड्रा की मदद से पेड़ खड़ा किया गया. इस काम में हजारीबाग के लगभग 50 लोगों ने योगदान दिया.