झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: मालगाड़ी से एफसीआई चावल की लूट, ग्रामीणों ने ही बनाया रेल को निशाना - हजारीबाग-चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में मालगाड़ी से चावल लूट

हजारीबाग-चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में मालगाड़ी से 300 बोरा चावल लूटने का मामला प्रकाश में आया है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह चोरी किसी और ने नहीं बल्कि वहां के ग्रामीणों ने ही की है. मामला एफसीआई के चावल की लूट का है.

मालगाड़ी से लूटा चावल ले जाते ग्रामीण

By

Published : Aug 12, 2019, 7:41 PM IST

हजारीबाग:चतरा-हजारीबाग जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में मालगाड़ी से चावल लूटने का मामला प्रकाश में आया है. कहा जा रहा है कि इस लूट को पदमा और कुहलागढा रेलवेस्टेशन के बीच वहां के ग्रामीणों ने ही रविवार को अंजाम दिया है. वहीं इस लूट में ग्रामीणों ने 300 बोरा यानि लगभग15 टन चावल लुटा है. यह चावल तिलैया से हजारीबाग ले जाया जा रहा था.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों ने दिया घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि ट्रेन ट्रैक में पानी जमा था इस कारण ट्रेन इलाके में खड़ी थी. ग्रामीणों को जब जानकारी मिली कि ट्रेन में चावल है, तो ग्रामीणों ने ट्रेन पर धावा बोल दिया और 300 बोरा चावल लूट लिया. इस बात की जानकारी जैसे ही रेलवे पुलिस को मिली उसने तत्काल कार्रवाई करते हुए चावल बरामद करने की कोशिश की जिसमें लगभग100 बोरा चावल ग्रामीणों से वापस लेने में पुलिस सफल हो सकी है.

दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में हजारीबाग रेल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं 18 लोगों को नामजद कर उनपर एफआईआर दर्ज किया गया है. फिलहाल ये 18 नामजद फरार चल रहे हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की जा रही है और शेष चावल बरामद करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में हजारीबाग रेलवे स्टेशन में मामला दर्ज किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details