झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Republic Day Celebration 2022: गणतंत्र दिवस पर हजारीबाग में किसानों को सम्मान, उत्कृष्ट काम पर मिला प्रोत्साहन

73वें गणतंत्र दिवस पर हजारीबाग में किसानों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन किसानों को प्रोत्साहित किया गया जिनकी बदौलत हजारीबाग बाजार समिति ने अपनी अलग पहचान बनाई है.

Farmers honored on Republic Day
हजारीबाग में किसानों को सम्मान

By

Published : Jan 26, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Jan 26, 2022, 10:03 PM IST

हजारीबाग: देश आज 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर अच्छे और विशिष्ट काम को लेकर लोगों को सम्मानित करने कि परंपरा रही है. हजारीबाग बाजार समिति ने भी आज उन किसानों को सम्मानित किया है जिनके बदौलत हजारीबाग बाजार समिति ने पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनायी है.

ये भी पढ़ें- Republic Day Celebration 2022: रांची में राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं-सस्ते पेट्रोल का भी जिक्र

जवानों और किसानों ने मनाया गणतंत्र दिवस:हजारीबाग बाजार समिति में पदाधिकारी सीआरपीएफ और किसानों ने एक साथ तिरंगे को सलामी देकर गणतंत्र दिवस मनाया. सदर एसडीओ विद्या भूषण प्रसाद ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाजार समिति प्रांगण में तिरंगा फहराया और किसानों को शुभकामना दिया. वहीं उत्कृष्ट काम करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया गया.

देखें वीडियो

ई-नाम में व्यापार करने का रिकार्ड:हजारीबाग बाजार समिति ने पूरे देश में ई-नाम में व्यापार करने पर रिकॉर्ड बनाया है. ऐसे में कई एफपीओ है जो ई-नाम से जुड़ कर काम कर रहे हैं. जिसमे चुरचू नारी ऊर्जा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी को देशभर में सम्मानित किया गया तो अशोक मेहता की एफपीओ ने पूरे देश भर में सबसे अधिक व्यापार करने का रिकॉर्ड बनाते हुए तीसरा स्थान बनाया है. इसके अलावे कई एसपीओ समेत किसानों को आज सम्मानित किया गया. ऐसे में किसान भी कहते हैं कि यह गणतंत्र दिवस हमारे लिए बेहद खास है. ई-नाम में बेहतर काम के लिए हमेंई-नाम दिया गया है.

गणतंत्र दिवस पर व्यापारियों को सम्मान:वहीं किसानों से धान खरीदने वाले व्यापारी भी कहते हैं कि हम लोग ई-नाम के जरिए व्यापार कर रहे हैं और किसानों से धान क्रय कर रहे हैं. जिससे किसानों को लाभ हो रहा है. हमारी पहली प्राथमिकता रहती है कि हम लोग स्थानीय स्तर पर किसानों को मदद करें और उनका धान खरीदें. उन्होंने कहा कि इस बार हम लोग किसानों से वृहद पैमाने पर धान खरीदा है .जिससे किसानों को लाभ भी हो रहा है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए मुझे भी सम्मानित किया गया. ऐसे में मैं भी काफी उत्साहित हूं.
किसानों को प्रोत्साहन
बाजार समिति के सचिव राकेश कुमार सिंह भी कहते हैं कि हम लोग किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए इस गणतंत्र दिवस में उन्हें पुरस्कृत किए हैं. ताकि वे और अच्छा काम करें. जिससे किसान सशक्त हो. उनका कहना है कि भारत कृषि प्रधान देश है अगर किसान अच्छा करेंगे तो हमारे अर्थव्यवस्था पर भी इसका अच्छा असर पड़ेगा. इस कारण हम लोग किसानों को उनके काम को लेकर प्रोत्साहित किया है.

Last Updated : Jan 26, 2022, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details