हजारीबाग: जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के महटिकरा स्थित जेएमएस चर्च के धान के खेत में 11,000 वोल्ट का तार गिर गया. तार गिरने से धान के खेतों में आग लग गई, जिससे 10 कट्ठा जमीन में लगा धान पूरी तरह जलकर राख हो गया. यह 11,000 वोल्ट के बिजली का तार बड़कागांव विद्युत सब स्टेशन से चोरका, पंडरिया होते हुए आंगो तक गया हुआ है.
ये भी पढ़ें-भारत खुलकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ
कोई हताहत नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि ये तार काफी दिन से जर्जर हो चुका था, जिसके कारण यह टूट कर गिर गया, जिससे धान के खेत में आग लग गई. हालांकि खेत में आग लगने से भी ग्रामीण हताहत नहीं हुआ है. आग लगने के कारण बड़कागांव के ऋषि महतो और केरीगढ़ा निवासी मिथिलेश कुमार महतो, प्रताप महतो समेत अन्य किसानों की धान जलकर राख हो गई. धान के खेतों में आग को बुझाने में मुख्य रूप से विक्रम कुमार, जगरनाथ महतो, करण कुमार महतो, अशोक कुमार महतो ने मुख्य भूमिका निभाई.
मुआवजे की मांग
करणपुरा जीसस कमेटी के सचिव नकुल महतो ने मांग की है कि जिन किसानों के खेत में आग लगने से धान जलकर राख हो गए, उन्हें मुआवजा शीघ्र दिया जाए. ताकि वे सरकार के कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या करने पर मजबूर न हो.