हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के बसरीया गाव में कृषी कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया. इस आयोजन में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और रामगढ़ विधायक ममता देवी शामिल हुई.
20 फरवरी को हजारीबाग में होगी किसान रैली
हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के बसरीया गाव में कृषी कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया. इस आयोजन में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और रामगढ़ विधायक ममता देवी शामिल हुई.
20 फरवरी को हजारीबाग में होगी किसान रैली
मौके पर कृषी मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि देश में किसानों के विरुद्ध जो षडयंत्र चल रहा है, उससे लोगों को आगाह कराने के लिए 20 फरवरी को हजारीबाग में आहूत किसान रैली होगी, जिसके लिए किसान भाईयों को आमंत्रित करने आया हूं. उन्होंने कहा कि यह देश नेहरू और गांधी का है. इसे किसी भी हाल में पूंजीपतियों का देश नहीं बनने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह कृषी मंत्री हैं, इस लिहाज से किसानों के दुख दर्द को भलीभांती समझते हैं.
किसानों के साथ है कांग्रेस
कृषी मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का यह कृषी कानून किसानों के लिए डेथ वारंट के समान है. वहीं, मौके पर उपस्थित रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि कृषी कानून के तहत तीनों काले कानून को जब तक केंद्र सरकार निरस्त नहीं कर देती, हमलोग किसानों के साथ खड़े रहेंगे. बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसानों के हक की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी.