हजारीबागः जिले में उत्पाद विभाग की दबिश आज देखने को मिली है. उत्पाद विभाग चौपारण थाना अंतर्गत मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है, जहां पिछले कई दिनों से नकली शराब बनाकर बेचा जा रहा था. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है एवं भारी मात्रा में सीसी, रैपर और पैकिंग का सामान बरामद हुआ.
सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देश पर उत्पाद कर्मी एवं चैपारण थाना के सहयोग से चैपारण थानान्तर्गत ताजपुर ग्राम में एक मिनी अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया.
छापामारी स्थल से नकली अंग्रेजी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली खाली बोतल, विभिन्न ब्राण्डों के रैपर, लेबल, ढक्कन, झारखंड एवं हरियाणा के होलोग्राम स्टीकर व तैयार नकली अंग्रेजी शराब बरामद की गई.