हजारीबाग:जिले के बरही थाना क्षेत्र के बरसोत स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार को मैट्रिक की परीक्षा देते एक फर्जी छात्र पकड़ा गया. पकड़ा गया छात्र दूसरे परीक्षार्थी के बदले एग्जाम दे रहा था.
मैट्रिक की परीक्षा देते फर्जी परीक्षार्थी के पकड़े जाने के बाद परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया. इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग की अधिकारी लूदी कुमारी ने बताया कि हजारीबाग के बरसोत बरकट्ठा स्थित मैट्रिक के परीक्षा केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है. दरअसल, परीक्षा सेंटर पर जो छात्र परीक्षा लिख रहा था वह किसी और परीक्षार्थी के बदले एग्जाम दे रहा था. पकड़ा गया फर्जी छात्र दूसरे का एडमिट कार्ड दिखाकर सेंटर के अंदर प्रवेश किया था. शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए फर्जी छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.