झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में मैट्रिक की परीक्षा देते 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार, दूसरे के बदले दे रहा था एग्जाम - Fake candidate arrested from matriculation examination center

हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत मैट्रिक के एग्जाम सेंटर से सोमवार को एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया. पकड़ा गया परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था. फर्जी परीक्षार्थी के पकड़े जाने के बाद परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया.

Fake candidate arrested from matriculation examination center in hazaribag
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 24, 2020, 8:39 PM IST

हजारीबाग:जिले के बरही थाना क्षेत्र के बरसोत स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार को मैट्रिक की परीक्षा देते एक फर्जी छात्र पकड़ा गया. पकड़ा गया छात्र दूसरे परीक्षार्थी के बदले एग्जाम दे रहा था.

जानकारी देती डीईओ

मैट्रिक की परीक्षा देते फर्जी परीक्षार्थी के पकड़े जाने के बाद परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया. इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग की अधिकारी लूदी कुमारी ने बताया कि हजारीबाग के बरसोत बरकट्ठा स्थित मैट्रिक के परीक्षा केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है. दरअसल, परीक्षा सेंटर पर जो छात्र परीक्षा लिख रहा था वह किसी और परीक्षार्थी के बदले एग्जाम दे रहा था. पकड़ा गया फर्जी छात्र दूसरे का एडमिट कार्ड दिखाकर सेंटर के अंदर प्रवेश किया था. शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए फर्जी छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

और पढ़ें- BJP विधायक दल का नेता बनने के बाद बोले मरांडी, कहा- जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभाऊंगा

इधर, बोर्ड परीक्षा के प्रारंभ में ही जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया था कि मैट्रिक-इंटर की बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती जाएगी. छात्र ईमानदारी और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दें. ऐसे में सोमवार को मैट्रिक के विज्ञान विषय की परीक्षा में फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी लूदी कुमारी ने बताया कि इस बात की उन्हें जैसे ही भनक लगी, वैसे ही उन्होंने एग्जाम सेंटर पहुंचकर जांच की और फर्जी छात्र को बरही थाना के हवाले कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details