हजारीबाग: दीपावली के अवसर पर अक्सर मेले का आयोजन किया जाता रहा है. जहां बहुत सारे सामान बेचे जाते हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसे मेले के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने आप में अनोखा है. इस मेले में कोई भी सामान मात्र 10 रुपए में खरीदा जा सकता है. जैन समुदाय की 41 महिलाओं ने गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करते हुए इस मेले का आयोजन किया है.
10 रुपये में खरीदें कोई भी सामान, हजारीबाग में लगा अनोखा दीपावली बाजार! - hazaribag news
हजारीबाग में दीपावली के अवसर पर आयोजित मेला में एक अनोखा बाजार लगाया गया. इस बाजार में कोई भी चीज महज 10 रुपए में खरीदी जा सकती है. 41 महिलाओं ने मिलकर इस मेले का आयोजन किया है. 10 Rupee market in Hazaribag
Published : Nov 5, 2023, 5:04 PM IST
दरअसल, इन महिलाओं ने मिलकर समाज के लोगों से ऐसी वस्तुएं एकत्र कीं जो अच्छी स्थिति में हैं लेकिन उपयोग में नहीं आतीं. एक महीने तक लोगों से इन सभी चीजों को जमा कराया गया. जिसके बाद रविवार को दीपावली के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया. जहां महज 10 रुपए में कोई भी सामान खरीदा जा सकता है.
मेले में बच्चों के खिलौने, बच्चों के कपड़े, जूते, चप्पल, क्रॉकरी आइटम, गर्म कपड़े, जींस, साड़ी, सूट, टीवी, पंखा, ओवन समेत कई अन्य सामान प्रदर्शित किये गये. सभी के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए ताकि किसी भी व्यक्ति को सामान ढूंढने में कोई परेशानी न हो. प्रत्येक व्यक्ति को पांच वस्तुएं खरीदने की अनुमति दी गई. इन पांच वस्तुओं के लिए व्यक्ति को टोकन दिए गए.
प्रमाणिक जन सेवा मिशन ने किया मेला का आयोजन:दीपावली के अवसर पर गरीबों और झोपड़ी में रहने वाले लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य के साथ प्रमाणिक जन सेवा मिशन ने इस मेले का आयोजन किया है. दीपावली के दौरान घर में कई चीजें ऐसी होती हैं जिनका इस्तेमाल नहीं होता. भले ही यह अच्छी स्थिति में हो, फिर भी लोग इसे फेंक देते हैं या नष्ट कर देते हैं. ऐसे में प्रमाणिक जन सेवा मिशन ने गरीब लोगों के लिए एक अनोखा बाजार तैयार किया. प्रमाणिक जन सेवा मिशन की सदस्य शहर की नारी शक्तियों ने दूसरों के घरों में खुशियां लाने का प्रयास किया है. 10 रुपये की दर से एकत्र की गई राशि का उपयोग किसी सेवा के लिए किया जाएगा.