झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: रक्षा-बंधन को लेकर पोस्ट ऑफिस की पहल, 10 रुपये में राखी भेजने की सुविधा - हजारीबाग में पोस्ट ऑफिस की बेहतर पहल

कोरोना काल में जहां लगभग सारी सुविधाएं बाधित है. वहीं हजारीबाग में पोस्ट ऑफिस ने मात्र 10 रुपये देश के किसी कोने में राखी भेजने का इंतजाम किया है. जिसका लिफाफा भी वाटरप्रूफ है. अगर कोई शिव भक्त भोलेनाथ को गंगाजल से अभिषेक कराना चाहता है तो वह भी सुविधा पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध कराई गई है.

Facility to send Rakhi to post office for 10 rupees in hazaribag
पोस्ट ऑफिस की बेहतर पहल

By

Published : Jul 21, 2020, 10:11 PM IST

हजारीबाग: जिला में डाक विभाग ने भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्यौहार रक्षा-बंधन को लेकर विशेष इंतजाम किया है. बहन अपने भाई को मात्र 10 रुपये में देश के किसी कोने में राखी भेज सकती हैं. वह भी वाटरप्रूफ लिफाफा के जरिये. डाक विभाग सावन के महीने में अगर शिव भक्त भोलेनाथ को गंगाजल से अभिषेक कराना चाहते हैं तो वह भी यहां उपलब्ध है.

डाक विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि हमने विशेष लिफाफा इसलिए तैयार किया है, ताकि समय पर राखी भाइयों के पास पहुंच सके. पोस्ट ऑफिस रक्षा-बंधन के त्यौहार को लेकर लोग पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि राखी के लिए जो व्यवस्था पोस्ट ऑफिस ने किया है वह सराहनीय है, साथ ही साथ हिंदू धर्मावलंबियों के लिए पोस्ट ऑफिस में गंगाजल की व्यवस्था की गई है. जिसका पूरा लाभ लोगों को मिल रहा है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढे़ं:-हजारीबाग के युवा कलाकारों ने भगवान शिव पर बनाया गीत, लोगों को खूब भा रहा गानाकोरोना काल में लगभग सारी सेवाएं बाधित है, वहीं पोस्ट ऑफिस का इस तरह का प्रयास सराहनीय है. पोस्ट ऑफिस भाई-बहन के अटूट संबंध के निशानी राखी पहुंचाने के लिए मात्र 10 रुपये शुल्क ले रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details