हजारीबाग:ईद को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. इस बार पुलिस सुरक्षा से अधिक जोर सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार के जारी नॉर्म्स को लेकर दे रही है.
जिले में तैनात किए गए हैं अतिरिक्त फोर्स
आमतौर पर त्यौहार के दौरान जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर बैठक करती है. सभी समुदाय को विश्वास में लेकर आगे की रणनीति बनाती है, लेकिन इस बार ईद में सुरक्षा से अधिक जोर सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार के बनाए गए नियम पालन करने को लेकर किया जा रहा है. हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस ने बताया है कि जिले में अतिरिक्त फोर्स तैनात किए गए हैं. राज्य सरकार की ओर से बल उपलब्ध करा दी गई है. जैप, सैप और रैप तीनों को सुरक्षा में लगाया गया है, लेकिन वो सबसे अधिक जोर इस बात पर दे रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का सभी लोग पालन करें. घर के अंदर रहे. त्यौहार में किसी भी तरह की हलचल या फिर मिलना जुलना ना करें.