झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में ईद को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, सोशल डिस्टेंसिंग पर जिला प्रशासन का जोर - ईद को लेकर हजारीबाग में प्रशासन अलर्ट

हजारीबाग में ईद को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिले में अतिरिक्त फोर्स तैनात किए गए हैं, राज्य सरकार की ओर से बल उपलब्ध करा दी गई है. जैप, सैप और रैप तीनों को सुरक्षा में लगाया गया है.

हजारीबाग में ईद को लेकर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम
Extensive security arrangements for Eid in Hazaribagh

By

Published : May 24, 2020, 9:47 PM IST

हजारीबाग:ईद को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. इस बार पुलिस सुरक्षा से अधिक जोर सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार के जारी नॉर्म्स को लेकर दे रही है.

देखें पूरी खबर

जिले में तैनात किए गए हैं अतिरिक्त फोर्स

आमतौर पर त्यौहार के दौरान जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर बैठक करती है. सभी समुदाय को विश्वास में लेकर आगे की रणनीति बनाती है, लेकिन इस बार ईद में सुरक्षा से अधिक जोर सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार के बनाए गए नियम पालन करने को लेकर किया जा रहा है. हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस ने बताया है कि जिले में अतिरिक्त फोर्स तैनात किए गए हैं. राज्य सरकार की ओर से बल उपलब्ध करा दी गई है. जैप, सैप और रैप तीनों को सुरक्षा में लगाया गया है, लेकिन वो सबसे अधिक जोर इस बात पर दे रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का सभी लोग पालन करें. घर के अंदर रहे. त्यौहार में किसी भी तरह की हलचल या फिर मिलना जुलना ना करें.

ये भी पढ़ें-रांचीः बाबूलाल मरांडी पहुंचे ABVP कार्यालय, कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह

जिले में बढ़ता जा रहा है संक्रमण का खतरा

एसपी कार्तिक एस का कहना है कि अब हजारीबाग में स्थिति चिंतापूर्ण हो रही है. ऐसे में हम लोगों को समाज की भलाई को देखते हुए त्यौहार मनाना होगा. उन्होंने कहा कि शाम 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक धारा 144 लगा हुआ है. इस कारण कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता. इन दिनों पूरे राज्य में सबसे अधिक संक्रमित मरीज हजारीबाग के हैं. ऐसे में यहां कई ऐसे लोग भी हैं जो सीधे मरीज के संपर्क में आए हैं. प्रशासन उन्हें अब तलाश भी कर रही है. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन की अपील मानना बेहद जरूरी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details