हजारीबाग: जिले में अवैध पत्थर खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसके बावजूद अवैध पत्थर खनन जोरों पर चल रहा है. आए दिन घटनाएं भी हो रही है. बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बरकन गंगो में अवैध पत्थर खदान में विस्फोट के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
हजारीबाग: अवैध माइंस में विस्फोट से एक मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस - पत्थर खदान में विस्फोट
16:33 February 11
अवैध पत्थर खदान में खनन के दौरान हुआ धमाका
एसडीओ कुमार ताराचंद ने बताया कि जिस माइंस में हादसा हुआ है वह पूरी तरह से अवैध है, इसके पूर्व भी इस माइंस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसका कांड संख्या 127/20 है. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान राकेश कुमार पिता सीताराम महतो के रूप में हुई है, घटना ब्लास्ट होने के कारण हुई है, जो व्यक्ति अवैध रूप से खदान संचालित कर रहा था, उसकी पहचान कर ली गई है, उसके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी, मौके पर से एक एक पोकलेन मशीन को भी बरामद किया गया है.
इसे भी पढे़ं: हजारीबागः अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त, वन विभाग ने की कार्रवाई
कई अवैध माइंस हो रहे संचालित
पुलिस ने शव को अवैध माइंस के बगल की झाड़ी से बरामद किया है. प्रखंड में इस तरह के कई अवैध माइंस संचालित हो रहे हैं, जहां सुरक्षा मानकों का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है.