हजारीबागः जिले में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जब दवा व्यवसायी ने एक्सपायरी दवा को सड़क किनारे फेंक दिया है. सारी दवा पैरासीटामोल बतायी जा रही है.
हजारीबागः पीडब्ल्यूडी चौक पर मिली भारी मात्रा में एक्सपायरी दवा - हजारीबाग के पीडब्ल्यूडी चौक पर भारी मात्रा में एक्सपायरी दवा
हजारीबाग के पीडब्ल्यूडी चौक पर भारी मात्रा में एक्सपायरी दवा मिली है. यह दवा पैरासीटामोल बतायी जा रही है. पेट्रोलिंग में लगे पीसीआर वैन को इसकी सूचना दी गई. पीसीआर वैन में कंट्रोल रूम को को पूरी घटना की जानकारी दी है.
हजारीबाग के पीडब्ल्यूडी चौक पर भारी मात्रा में एक्सपायरी दवा फेंका हुआ पाया गया है. फेंकी हुई दवा पैरासीटामोल बतायी जा रही है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी दवा व्यवसाई ने सुनसान और अंधेरा होने का फायदा उठाते हुए एक्सपायरी दवा फेंक दी है. अगर यह एक्सपायरी दवा कोई व्यक्ति खा ले तो उसकी तबीयत भी खराब हो सकती है.
कहा जाए तो एक बड़ी लापरवाही हजारीबाग में देखने को मिली है. एक ओर कोरोना वायरस को लेकर विशेष एहतियात बरती जा रही है. स्वास्थ्य सेवा में लगे पदाधिकारी और कर्मी पूरे शक्ति के साथ इस चुनौती का सामना कर रहे हैं. तो दूसरी ओर दवा व्यवसाई एक्सपायरी दवा सड़क पर फेक रहे हैं. इसे लापरवाही कहा जा सकता है. हजारीबाग के व्यस्त चौक में से यह एक चौक है. लॉकडाउन होने के कारण, अभी सड़कों पर चहल-पहल कम है. ऐसे में बगल से गुजरने वाले लोगों ने इसकी सूचना दी. पेट्रोलिंग में लगे पीसीआर वैन को इसकी सूचना दी गई. पीसीआर वैन ने कंट्रोल रूम को को पूरी घटना की जानकारी दी है. पेट्रोलिंग में लगे पुलिसकर्मी ने कहा कि नगर निगम को सूचना दे दी गई है, वह आकर दवा हटा लेगी. दवा किसने फेंकी है जांच की जाएगी.