हजारीबाग: अवैध शराब कारोबार का हब माने जाने वाले चौपारण प्रखंड में उत्पाद विभाग की कार्रवाई के बावजूद अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है. ताजा मामला पंचायत करमा के ग्राम करंजुआ का है. जहां उत्पाद विभाग ने करंजुआ गांव के बसंत यादव के घर में छापेमारी कर विभिन्न ब्रांडों की 350 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की है.
Excise Department Raid In Hazaribag: उत्पाद विभाग ने चौपारण प्रखंड के करंजुआ गांव में की छापेमारी, घर में छुपा कर रखी गई अवैध शराब जब्त - बिहार में अवैध ढंग से शराब की सप्लाई
उत्पाद विभाग ने चौपारण थाना पुलिस की मदद से हजारीबाग के एक गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त की है. हालांकि मौके से शराब तस्कर फरार हो गया है.
गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग ने की छापेमारीः इस संबंध में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. वहीं छापेमारी के दौरान आरोपी अपने घर से फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि रांची उत्पाद विभाग के आयुक्त और हजारीबाग के उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त के निर्देशानुसार हजारीबाग जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में विभाग को यह सफलता मिली है.
घर में छुपा कर रखी गई 350 पेटी अवैध शराब बरामदः उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि करंजुवा जंगल स्थित बसंत यादव के घर में तस्करी के लिए शराब छुपा कर रखी गई है. इस सूचना पर उत्पाद विभाग ने पुलिस की टीम के साथ मिल कर छापेमारी की. जिसमें कुल 350 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है. जब्त शराब की बोतलों पर फॉर सेल इन पंजाब लिखा हुआ है.
पुलिस तस्करों को चिन्हित कर कार्रवाई में जुटीः मामले में विभाग अवैध धंधे में शामिल लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ चौपारण थाना में मामला दर्ज कराने की तैयारी में है. छापेमारी में चौपारण पुलिस भी शामिल थी. बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी के बाद से झारखंड से सटे बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र शराब माफियाओं का सेफ जोन बन गया है. झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र से बिहार में अवैध ढंग से शराब की सप्लाई की जा रही है. पुलिस फिलहाल तस्कर की तलाश जोर-शोर से जुट गई है.