झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: विधानसभा प्राक्कलन समिति ने बनाई टीम, भवन निर्माण में सरकारी पैसे का दुरुपयोग का मामला - सरकारी भवन खंडहर में तब्दील

हजारीबाग में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिला में कई ऐसे सरकारी भवन हैं, जो अर्द्धनिर्मित हैं और कई बनकर तैयार है. ईटीवी भारत की ओर से साझा की गई जानकारी के बाद विधानसभा प्राक्कलन समिति ने टीम गठित कर जांच का आदेश दिया है.

etv-bharat-impact-many-government-buildings-ruined-in-hazaribag
हजारीबाग में सरकारी पैसे का दुरुपयोग

By

Published : Jan 10, 2021, 9:02 PM IST

हजारीबाग: जिला में दर्जनों ऐसे भवन हैं, जो अर्द्धनिर्मित या फिर बनकर तैयार है, लेकिन उसका उपयोग नहीं हो रहा है. इस खबर को ईटीवी भारत ने बड़ी प्रमुखता से दिखाते हुए यह बताया था कि सरकारी धन का कैसे बर्बादी हुआ है. खबर प्रकाशित होने के बाद इसे लेकर विधानसभा प्राक्कलन समिति ने टीम गठित कर जांच का आदेश दिया है.

देखें पूरी खबर
सरकारी पैसे का दुरुपयोग
हजारीबाग में कई ऐसे सरकारी भवन हैं, जो अर्द्धनिर्मित है और कई बनकर तैयार है. बनकर तैयार होने के बावजूद इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत ने कई भवनों कीविस्तृत जानकारी दी है और बताया कि कैसे सरकारी पैसे का दुरुपयोग हुआ है. भवन उपयोग में नहीं आने के कारण यह खंडहर में तब्दील हो गया है. इन भवनों को मुख्य रुप से दिखाए गए हैं.


ये भी पढ़ें-कृषि कानून गतिरोध : हरियाणा में सीएम का जबरदस्त विरोध, लाठीचार्ज के बाद कार्यक्रम रद्द

भवन निर्मित/अर्द्धनिर्मित
हजारीबाग अल्पसंख्यक आवास अर्द्धनिर्मित
जिला स्कूल के पीछे का आवास अर्द्धनिर्मित
दारू प्रखंड अंचल पदाधिकारियों का आवास निर्मित
दारू उप स्वास्थ्य केंद्र निर्मित
हजारीबाग अड्डा उप स्वास्थ्य केंद्र निर्मित
आईटीआई भवन, ईचाक निर्मित
कस्तूरबा गांधी विद्यालय निर्मित
अस्पताल, बरकट्ठा निर्मित


इसके अलावा भी कई अन्य भवन हैं, जिसकी चर्चा अलग-अलग रिपोर्ट में की गई थी. इस खबर पर विधानसभा प्राक्कलन समिति ने संज्ञान लिया है और हजारीबाग में आईएस सौरभ कुमार को तकनीकी सांकेतिक रूप से पूरे भवन की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है. अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि वैसे भवन जो अर्द्धनिर्मित है. अगर वह ठीक स्थिति में है तो उन्हें पूरा किया जाएगा और वैसे भवन जो बनकर तैयार है. लेकिन उपयोग में नहीं आ रहा है तो उपयोग में लाया जाएगा. यह सारी स्थिति रिपोर्ट पर ही निर्भर करेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details