झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः जंगल से निकल कर हाथी दुकान में पहुंचे, चट कर गए राशन

हजारीबाग के ग्रामीण इलाकों में दो हाथी जमकर उत्पात मचा रहे है. गांव की सड़कों पर घूम रहे हाथियों ने एक राशन की दुकान का पूरा राशन खा लिया.

elphants demolished a shop in hazaribag
हजारीबाग में घूम रहा हाथी

By

Published : Sep 14, 2020, 1:43 PM IST

हजारीबागःइन दिनों जिले के कई ग्रामीण इलाकों में हाथी उत्पात मचा रहे हैं. कटकमसांडी, सुल्ताना इचाक समेत अन्य क्षेत्रों में इसकी वजह से दहशत का माहौल हैं. इनसे साथ वन विभाग के पदाधिकारी भी परेशान हो गए हैं. अब हाथियों ने काला द्वार गांव के कपसा मोहल्ले की एक दुकान का सारा राशन चट कर दिया है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-कचरे की ढेर पर शहर, नगर परिषद कार्यालय के पीछे ही डंप होती है गंदगीसड़कों पर घूम रहे हाथीहजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के पंचायत बरका खुर्द के काला द्वार गांव के कपसा मोहल्ला में दो जंगली हाथी जंगल से बाहर निकलकर गांव में पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने जमकर उत्पात मचाया. हाथी कभी एक घर तो कभी दूसरे घर के सामने घूमते नजर आए. यही नहीं हाथियों ने नरेश राम की राशन की दुकान तोड़कर चावल, आटा, दाल चीनी समेत अन्य सामान खा लिया. वहीं दूसरी ओर कई खेत में तैयार फसल भी हाथियों ने बर्बाद कर दिया. बताया जा रहा है कि हजारीबाग के इचाक प्रखंड में दो हाथियों का समूह हर वर्ष इसी वक्त इन क्षेत्रों में पहुंच जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि अब सूरज अस्त होने के बाद सड़कों पर निकलना खतरे से खाली नहीं है. अगर हाथी आ गए तो जान भी जा सकती है. वहीं वन विभाग के पदाधिकारी भी हाथी को भगाने के लिए कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details