हजारीबागः हाथियों के झुंड ने जिला में बरकट्ठा प्रखंड के बुचाई गांव में जमकर उत्पात मचाया. सबसे पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर टोला में रखा 4 क्विंटल चावल खाया. उसके बाद झुंड बुचाई गांव में प्रवेश किया और गेहूं का खेत नष्ट किया. हाथियों के झुंड ने एक महिला को भी अपनी चपेट में लिया है, महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकली. लेकिन हाथियों के झुंड ने महिला को पटक कर घायल कर दिया.
हाथियों का आतंकः गांव में मचाया उत्पात, हमले में महिला घायल - हाथियों ने महिला को कुचला
हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम बुचाई में 22 की संख्या में हाथियों के एक झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने एक महिला पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया. इससे ग्रामीणों में दहशत है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में ज्वेलर्स दुकानदार से 15 लाख के जेवर की लूट, तफ्तीश में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने कहा कि रविवार शाम करीब 7:30 बजे रात्रि हाथियों के झुंड ने गांव में प्रवेश किया. एक घर में रखा चावल खाया, बगल में कई घरों को तोड़ते हुए केला, प्याज और गेहूं की फसल नष्ट कर दिया. वन विभाग और स्थानीय लोग मिलकर किसी तरह हाथियों के झुंड को भगाने में सफल रहे. हाथियों का झुंड अभी-भी तुइयो पंचायत के लोकिया में ठहरे हुए है. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. हाथियों के झुंड पिछले 2 दिनों से बाजू कोला, तुरकडीह, लगनवा, शिलाडीह में भी गेहूं की फसल को नष्ट किया था.