झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाथियों ने मचाया उत्पात, घरों में तोड़फोड़ के साथ खा गए रखे अनाज - Elephants damaged homes in hazaribag

हजारीबाग के बड़कागांव के प्रखंड के कई गांव में हाथियों का आतंक जारी है. ताजा मामला इस्को गांव का है, जहां पर हाथियों ने गांव के दर्जनों घरों में तोड़फोड़ कर फसलों को रौंद दिया.

elephants demolished house of villagers in hazaribag
elephants demolished house of villagers in hazaribag

By

Published : Dec 15, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 10:24 PM IST

हजारीबाग: जिले के बड़कागांव प्रखंड के नापो खुर्द पंचायत स्थित इस्को गांव में बीती रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और कई ग्रामीणों के घर उजाड़ दिए, जिससे ग्रामीणों को लाखों का नुकसान हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की ओर से बंगाल से हाथी भगाने के लिए टीम को बुलाया गया है.

क्या है टीम के सदस्यों का कहना

टीम के सदस्यों का कहना है कि हाथियों को भगाने का काम सिर्फ रात को ही संभव है. चूंकि दिन हो जाने के बाद किसी भी परिस्थिति में भगा पाना संभव नहीं है. टीम के सदस्यों ने मंगलवार को इस्को गांव में विश्राम कर बीती रात फिर भगाने का सिलसिला जारी रखने की बात कही है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि हाथियों को भगाने का काम सिर्फ टीम के सदस्य करेंगे. ग्रामीण किसी प्रकार की कोई भीड़- भाड़ इकट्ठा नहीं करें और अपनी जान- माल की सुरक्षा में लगे रहें.

ये भी पढ़े-झारखंड में कोरोना से 1000 लोगों की मौत

जान बचाकर भागे ग्रामीण

जानकारी अनुसार कई ग्रामीण रात को घर में सोए हुए थे. अचानक उन्हें घर में तोड़ फोड़ की आवाज सुनाई गई, उन्होंने उठकर देखा, तो पाया कि कई हाथी घर में तोड़फोड़ मचा रहे हैं, जिसके बाद ग्रामीण वहां से अपनी जान बचाकर भागे.

मुआवजे की मांग

मामले की सूचना पाकर नापो खुर्द पंचायत के पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी, मुखिया प्रतिनिधि चंद्रिका साव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, समाजसेवी चंदर साव, वार्ड सदस्य राजेंद्र साव, नरेश राणा, मोहन राम, विनोद साव आदि लोगों ने इसको गांव पहुंचकर तोड़फोड़ किए गए घरों और रौंदे गए फसलों का अवलोकन करते हुए प्रखंड प्रशासन और वन विभाग से किसानों के हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 10:24 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details