हजारीबाग: जिले के बड़कागांव प्रखंड के नापो खुर्द पंचायत स्थित इस्को गांव में बीती रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और कई ग्रामीणों के घर उजाड़ दिए, जिससे ग्रामीणों को लाखों का नुकसान हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की ओर से बंगाल से हाथी भगाने के लिए टीम को बुलाया गया है.
क्या है टीम के सदस्यों का कहना
टीम के सदस्यों का कहना है कि हाथियों को भगाने का काम सिर्फ रात को ही संभव है. चूंकि दिन हो जाने के बाद किसी भी परिस्थिति में भगा पाना संभव नहीं है. टीम के सदस्यों ने मंगलवार को इस्को गांव में विश्राम कर बीती रात फिर भगाने का सिलसिला जारी रखने की बात कही है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि हाथियों को भगाने का काम सिर्फ टीम के सदस्य करेंगे. ग्रामीण किसी प्रकार की कोई भीड़- भाड़ इकट्ठा नहीं करें और अपनी जान- माल की सुरक्षा में लगे रहें.
ये भी पढ़े-झारखंड में कोरोना से 1000 लोगों की मौत