हजारीबागः चौपारण प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों का उत्पात (Elephant mischief in Hazaribagh) शुरू हो गया है. प्रखंड के बिगहा टोला बलवा नदी में मंगलवार की रात 10 से 12 की संख्या में हाथियों का झुंड पहुंचा और जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने लोगों के घरों के साथ साथ खेतों में लगे फसल को क्षति पहुंचाया.
यह भी पढ़ेंःVideo: बोकारो में जंगली हाथी, बेरमो-पेटरवार के आसपास घूम रहा झुंड
घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व मुखिया बिनोद कुमार सिंह गांव में पहुंचे और पीड़ित लोगों से बातचीत की. इसके साथ ही विभागीय अधिकारी से संपर्क कर क्षतिपूर्ति की मांग की. अधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र क्षतिपूर्ति दी जाएगी. बता दें कि नवंबर और दिसंबर माह में इस क्षत्र में हाथियों द्वारा जमकर उत्पात मचाया जाता है. इस साल भी हाथियों का झुंड पहुंचा और नुकसान पहुंचाया.
प्रखंड के कई गांवों में पिछले कुछ दशकों से जंगलों से हाथियों का झुंड पहुंच जाता है. स्थानीय लोगों की मानें तो धान के सीजन में हाथियों का आना शुरू हो जाता है. गांव के बुजुर्गों ने बताया कि जंगलों को काटा जा रहा है. इससे हाथियों का झुंड रिहायशी इलाके में पहुंच जाता है. उन्होंने कहा कि हाथियों के आतंक पर रोक लगाने के लिए स्थायी वन विभाग की टीम की तैनाती जरूरी है. वन क्षेत्र पदाधिकारी ने कहा कि 16 हाथियों का झुंड आने की सूचना है. उन्होंने कहा कि जंगल किनारे बसे गांव के लोग रात में घरों से नहीं निकले और घरेलू बचाव को लेकर उपाय करके रखें.