हजारीबागः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उपाद गांव में हाथी ने दो लोगों को कुचल दिया. जिससे दोनों की जान चली गई. घटना के वक्त घर के सभी लोग सो रहे थे. उसी समय हाथी ने धावा बोल दिया. जिसमें पानो देवी और उसका 1 वर्षीय बच्चा गोलू की मौत घटनास्थल पर हो गई.
बताया जा रहा है कि पानो देवी ने अपने पति को बताया कि घर के आस-पास हाथी है और वो पीछे के रास्ते से भाग जाए. पति एक बच्चे को लेकर घर से भाग निकला और गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी. इसी बीच हाथी ने घर को तोड़ दिया. जिसमें पानो देवी और उसका एक बच्चा दब गया जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं, दूसरे बच्चे को सकुशल निकाल लिया गया है. हाथी ने घर में रखे धान और चावल भी खा लिए.