हजारीबाग: जिले में बड़कागांव वन क्षेत्र के बादम पंचायत स्थित ग्राम राउतपारा में तीसरे दिन भी हाथियों का उत्पात जारी रहा. हाथियों ने कई लोगों के खेतों में लगे फसलों को बर्बाद कर दिया. वहीं कई घरों को भी हाथियो के झुंड ने नुकसान पहुंचाया. 10 और 11 दिसंबर को 22 हाथियों के झुंड ने गोंदलपुरा में उत्पात मचाया था. 12 दिसंबर की रात रावतपारा में हाथियों ने उत्पात मचाया, जिसमें कृष्णा महतो, उमेश महतो, प्रदीप महतो, नरेश महतो, मनोज महतो, खिरोधर महतो, लखन महतो शत्रुघ्न राम, कोमल राम, अशोक प्रजापति, बैजनाथ महतो, चमन महतो के घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाया. हाथियों के झुंड ने बंधन महतो और मों मुबारक के बैल को कुचलकर मार दिया.
बड़कागांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, विधायक अंबा प्रसाद ने ग्रामीणों को दिया मुआवजे का आश्वासन - विधायक अंबा प्रसाद
हजारीबाग के बादम पंचायत स्थित ग्राम राउतपारा में तीसरे दिन भी हाथियों का उत्पात जारी रहा. हाथियों के झुंड ने कई घरों और खेतों में लगे फसलों को नुकसान पहुंचाया. मामले की सूचना मिलते ही विधायक अंबा प्रसाद मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली. उन्होंने ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढे़ं:माइनोप आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन को लेकर धरना प्रदर्शन, लगाई गई धारा 144
सूचना मिलते ही विधायक पहुंचे गांव
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक अंबा प्रसाद, अंचला अधिकारी वैभव कुमार सिंह, बीडीओ प्रवेश कुमार साव राउतपारा गांव पहुंचे और जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक अंबा प्रसाद को हाथियों के झुंड के उत्पात की पूरी जानकारी दी. ग्रामीणों ने विधायक से वन विभाग के अधिकारियों की शिकायत की, जिसके बाद विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. विधायक अंबा प्रसाद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हाथियों ने जिनके घरों को ध्वस्त किया है और जिनके फसलों को नुकसान पहुंचाया है उसे मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.