झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में हथिनी ने दिया बच्चे को जन्म, सुरक्षा में लगा है 12 हाथियों का झुंड - Murli Hill of Napokala Panchayat

नवरात्रि के दौरान हजारीबाग के बडकागांव वन क्षेत्र के मुरली पहाड़ी में एक हथिनी ने बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे को जन्म देने के बाद 12 से अधिक हाथियों का झुंड सुरक्षा दे रहा है. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पांच-छह दिनों तक हाथियों का झुंड वहीं रहेगा.

elephant-gave-birth-to-child-in-hazaribag-forest-area
हजारीबाग वन क्षेत्र में हथिनी ने दिया बच्चे को जन्म

By

Published : Oct 14, 2021, 12:04 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 12:33 PM IST

हजारीबागः जिले के बड़कागांव प्रखंड के नापोकला पंचायत के मुरली पहाड़ी के तलछटी में 12 से अधिक हाथियों का झुंड घूम रहा है. इसमें एक हथिनी है, जिसने दो बच्चे को जन्म दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात जंगल से हाथियों के गर्जन की आवाज सुनाई दी. इससे ग्रामीण डर गए. ग्रामीणों की सूचना पर जंगल पहुंची वन विभाग की टीम ने बताया कि ये किसी हथिनी के प्रसव पीड़ा की आवाज है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ेंःरांची में हाथियों के हमले में एक शख्स की मौत, 14 हाथियों के झुंड से गांव में दहशत

प्रसव के दौरान तेज गर्जना करती है हथिनी

वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक प्रसव पीड़ा के दौरान हथिनी काफी तेज गर्जना करती है. उन्होंने बताया कि बच्चा जन्म देने के बाद हथिनी को नॉर्मल होने में पांच-छह दिन लगता है, तब तक हथिनी के साथ हाथियों का झुंड वहीं रहेगा. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में गांव के कुछ लोग जंगल में लकड़ी लाने गए थे, तो हाथियों के झुंड में दो बच्चा दिखा जिसके बाद ग्रामीणों ने भी खुशी व्यक्त की है.

बड़े हाथी की सुरक्षा में नवजात हाथी

बता दें कि दो-तीन दिनों पहले बड़कागांव के इसी इलाके से हाथियों के एक झुंड ने उत्पात मचाया था. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण डरे सहमे थे. अब इस इलाके में हाथी के एक बच्चे ने जन्म दिया है. जिससे इस झुंड के कई दिनों तक इस गांव में रहने की आशंका है. विशेषज्ञों के मुताबिक सामान्य दिनों में हाथी एक दिन में 20 किलोमीटर सफर तय करता है लेकिन बच्चा देने के बाद हथिनी की रफ्तार घट जाती है और औसतन एक दिन में 5 किलोमीटर की दूरी ही तय कर पाती है. 5 से 6 दिन तक हाथी के बच्चे को अन्य हाथी सुरक्षा देते हैं. जानकारों के मुताबिक इस दरम्यान सभी को हाथियों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. उसके पास जाना खतरनाक हो सकता है.

Last Updated : Oct 14, 2021, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details