हजारीबागः जिले के चौपारण प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित बागेश्वरी धाम में एक हाथी ने जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने एक मकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही घर के अंदर रखे अनाज को भी नष्ट कर दिया. अब पीड़ित परिवार दाने-दाने को विवश है.
हजारीबाग में हाथी ने घर को किया ध्वस्त, दाने-दाने को विवश पीड़ित परिवार - Suffering family is helpless
हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित बागेश्वरी धाम मे बीती रात एक हाथी ने जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने एक मकान को पूरी तरह तोड़ कर ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही घर के अंदर रखे अनाज को भी नष्ट कर दिया
बीती देर रात हाथी अचानक ग्रामीण इलाके में घुस गया और उत्पात मचाना शुरू कर दिया. पीड़ित परिवार के सदस्य विनय मुंडा ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ घर के बगल के मकान में सो रहे थे, तभी एक हाथी की तेज आवाज सुनाई दी. मकान से बाहर निकला तो हाथी रौद्र रूप धारण किए मकान को क्षतिग्रस्त कर रहा था. ग्रमीणों के सहयोग से हाथी को किसी तरह जंगल की ओर भगाया गया. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार के पास राशन की समस्या है.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच शुरू, लोगों को मिलेगा फायदा
हालांकि मुखिया और समाजसेवियों की ओर से पीड़ित परिवार के लिए राशन कि व्यवस्था की गई है. जिले के सिधु चक, लपसीया और अम्बाजीत सहित कई ग्रामीण इलाके में हाथी तांडव मचा चुका है.