झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Elephant Attack in Hazaribag: हजारीबाग में हाथी का आतंक, दो लोगों को कुचलकर मार डाला

हजारीबाग में जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है. हाथी के दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. जबकि कई लोगों को जख्मी कर दिया है.

Elephant Attack in Hazaribag
Elephant Attack in Hazaribag

By

Published : Feb 8, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 3:36 PM IST

देखें वीडियो

रांची/हजारीबागः हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में एक जंगली हाथी घुस आया है. उसने दो लोगों को कुचलकर मार डाला है. मरने वाले एक शख्स का नाम दामोदार है. जबकि रिंकी नाम की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है. उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है. हजारीबाग के एसीएफ ए.के.परमार का कहना है कि यह हाथी अपने झुंड से बिछुड़कर खिरगांव मोहल्ले में आ गया था. इसी मोहल्ले में श्मशान काली के पास खेत में काम कर रहे एक वृद्ध को रौंद डाला.

ये भी पढ़ेंः Elephant Menace In Bokaro: बोकारो के पेटरवार में हाथी ने युवक को कुचल कर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ हजारीबाग-चतरा हाईवे को जाम कर दिया. इसकी वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. उन्होंने बताया कि हाथी अगर एनएच की तरफ आ गया तो और ज्यादा नुकसान हो सकता है. इसलिए सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर हटा दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक जंगली हाथी ने खेत में काम कर रहे दो और लोगों को अपनी चपेट में लिया है. फिलहाल वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे के मदद से हाथी को ट्रैक कर रही है. उसे जंगल की तरफ खदेड़ने की कोशिश की जा रही है. थोड़ी देर पहले तक हाथी को मैलाटांड इलाके में देखा गया था.

वन विभाग की टीम पूरे इलाके में लाउडस्पीकर से लोगों को सावधानी बरतने के लिए घोषणा कर रही है. खीरगांव के पास हजारीबाग-चतरा एनएच को डायवर्ट कर दिया गया है. आपको बता दें कि हजारीबाग एक जंगल बहुल इलाका है. यहां अक्सर हाथी घुस आते हैं. साल 2019 में भी एक हाथी झुंड से बिछुड़कर हजारीबाग शहर के करीब आ गया था. उस हाथी ने भी कई लोगों की जान ले ली थी. फिलहाल, पूरे इलाके में दहशत है.

Last Updated : Feb 8, 2023, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details