हजारीबाग: जिले के बरही में इन दिनों बिजली व्यवस्था आम लोगों के लिए एक गंभीर समस्या बन गई है. बीते कुछ दिनों से मेंटेंनेंस के नाम पर सारा दिन बिजली गुल रहने से आम जन-जीवन त्रस्त है. इधर, कोविड-19 की वजह से बच्चे घर से ऑनलाइन पढ़ने को विवश है. ऐसे में उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी
बीते कुछ दिनों से बरही-धनबाद रोड स्थित डीवीसी सब स्टेशन से लेकर बरही न्यू कॉलोनी स्थित जेएसईबी के सब स्टेशन तक की 33 केवीए का विद्युत तार का मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर विभाग की ओर से 3 से 4 घंटे बिजली काटने को लेकर बताया जाता है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि इसके मेंटेनेंस के नाम पर पूरा दिन बिजली गायब रहती है. ऐसे में घर से ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-मनातू मौआर के नाम से चर्चित जगदीश्वर सिंह नहीं रहे, 80 के दशक में इनके यहां से हुए थे 96 बंधुआ मजदूर मुक्त
मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सहाय ने बताया कि झारखंड में ट्विटर की सरकार है और स्थानीय जन प्रतिनिधि का रवैया भी काफी उदासीन है. वहीं, बरही विधायक ने कहा कि बिजली कि समस्या से वह अवगत हैं, जल्द ही बिजली व्यवस्था को सुचारू कर लिया जाएगा. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कब तक लोगों को सुचारू रूप से बिजली मिलने लगेगी.