हजारीबाग:तीसरे चरण को लेकर गुरुवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था. नामांकन वापसी के निर्धारित समय के बाद बरकट्ठा, बरही, हजारीबाग सदर और मांडू विधानसभा के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया, जिसके बाद उम्मीदवार चुनावी मैदान में पूरी ताकत के साथ उतर गए हैं.
हजारीबाग के सदर विधानसभा में कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. वहीं मांडू विधानसभा से 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, बरही विधानसभा में 14 उम्मीदवार और बरकट्ठा विधानसभा से 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-हजारीबाग विधानसभा में 5 उम्मीदवारों का नाम रद्द, चुनावी मैदान हैं 16 उम्मीदवार
नामांकन वापसी के आंतिम दिन जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. आपको बता दें कि हजारीबाग जिले में हजारीबाग सदर, बरही, बरकट्ठा और मांडू विधानसभा में तीसरे चरण में 12 दिसंबर को मतदान होगा. इसके लिए जिला प्रशासन भी तैयारी में लगा हुआ है. उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्ह इस प्रकार हैं.