हजारीबागः जिला में अब लोगों को अपने बुजुर्ग परिजनों के इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. बहुत जल्द सदर अस्पताल वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर सुविधा देने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए नए वार्ड का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें 60 साल से ऊपर के नागरिकों का इलाज किया जाएगा. जिसका नाम जिरियाट्रिक वार्ड होगा.
ऐसे तो आपने अस्पताल में शिशु वार्ड, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड सुना होगा. लेकिन हजारीबाग में अब जिरियाट्रिक वार्ड अस्तित्व में आने जा रहा है. इसके लिए तैयारी भी जोर शोर से चल रही है. सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हजारीबाग में वृद्ध मरीजों के लिए एक अलग वार्ड का निर्माण कराने की रूपरेखा तैयार हो गई है. जिसे लेकर सरकार को भी खत लिखा गया है.
भवन निर्माण विभाग से अलग भवन या फिर सदर अस्पताल में जो भवन तैयार है, उसी में एक अलग वार्ड बनाने को कहा गया है. जिसमें वरिष्ठ नागरिकों का इलाज किया जाएगा. सदर अस्पताल प्रबंधन के अनुसार जिरियाट्रिक वार्ड के निर्माण से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गठिया सहित अन्य बीमारी से ग्रसित वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर इलाज में मदद होगी.
ये भी पढ़ें-रांची: सीएम रघुवर दास के प्रधान सचिव और रांची के डीसी हाथों में कुदाल लेकर पहुंचे किसानों के बीच
सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि ऐसे तो यह विभाग काफी पुराना है. विदेशों में इस विभाग का काफी अधिक महत्व है. लेकिन भारत जैसे देश में इस विभाग को लेकर सक्रियता कम देखी गई है. अब बड़े महानगरों में जिरियाट्रिक विभाग बनाया गया है. उसी तर्ज पर जिला में भी सदर अस्पताल में जिरियाट्रिक वार्ड बनाने को लेकर कवायद की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए अलग डॉक्टर की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वृद्ध रोगियों को बेहतर से बेहतर इलाज मिल सके.