हजीबाग: कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान राशन वितरण केंद्र अहम भूमिका निभा रही है. जहां से गरीबों को दो वक्त का निवाला के लिए राशन मिल रहा है. लेकिन ऐसे में जिला प्रशासन को गड़बड़ी होने की शिकायत मिल रही थी. इस पर जांच कर आठ राशन डीलर को निलंबित कर दिया गया है.
हजारीबाग में 8 राशन डीलरों का लाइसेंस निलंबित, गड़बड़ी के बाद जिला प्रशासन ने उठाया कदम - हजारीबाग में राशन डीलर के खिलाफ गड़बड़ी के बाद जिला प्रशासन ने उठाया कदम
हजारीबाग जिला प्रशासन ने राशन डीलरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. राशन डीलरों के खिलाफ शिकायत पर जांच की गई और 8 राशन डीलरों को निलंबित कर दिया गया है.
राशन डीलरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
हजारीबाग जिला प्रशासन ने राशन डीलरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पिछले कई दिनों से राशन डीलरों के खिलाफ शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही थी. ऐसे में शुक्रवार को कई राशन डीलरों की शिकायत पर जांच किया गया और 8 राशन डीलरों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही साथ यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि आने वाले समय में अगर किसी राशन डीलर के खिलाफ शिकायत मिलेगी और शिकायत के बाद जांच के दौरान सत्य पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत बरकट्ठा, कटकमसांडी ,चलकुसा ,चूरचू, विष्णुगढ़ ,कटकमसांडी, चौपारण प्रखंड के राशन डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन को कुछ शिकायत जनसंवाद केंद्र के जरिए भी मिली थी.वहीं कुछ शिकायत विभिन्न स्रोत के जरिए प्राप्त हुई थी. इन डीलरों के लाइसेंस निलंबित करने के बाद नया डीलर भी प्रशासन के द्वारा बना दिया गया है. वर्तमान समय में राशन डीलर गरीब लोगों के लिए जीने का सहारा बना है. ऐसे में राशन डीलरों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि वैसे डीलर जो गलत करते हुए पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
TAGGED:
licence cancelled