झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोगों के साथ से कोरोना को मातः लॉकडाउन में नियमों के पालन में सभी की सहभागिता

हजारीबाग में विगत दिनों संक्रमण काफी तेजी से बढ़ी थी और करीब 382 लोग की मौत हो गई थी. हजारीबाग में जिला प्रशासन के बिना हस्तक्षेप के ही लोगों ने स्वतः अपने प्रतिष्ठान बंद रखें. लॉकडाउन के पालन में आम जनता ने सरकार का पूरा-पूरा साथ दिया.

People beat Corona in Hazaribag
हजारीबाग में लोगों के साथ से कोरोना को मात

By

Published : Jun 13, 2021, 2:27 PM IST

हजारीबाग:लॉकडाउन का व्यापक असर हजारीबाग में दिख रहा है. हजारीबाग में पिछले दिनों संक्रमण काफी तेजी से बढ़ी थी और करीब 382 लोग की मौत हो गई थी. ऐसे में यहां के लोग काफी डरे हुए हैं. सरकार की ओर से संपूर्ण लॉकडाउन के आदेश निकलने के बाद हजारीबाग में जिला प्रशासन के बिना हस्तक्षेप के ही लोगों ने स्वतः अपने प्रतिष्ठान बंद रखें और घर से कोई भी बाहर नहीं निकला.

ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर से नौनिहालों को बचाना है, ICU-PICU की बारीकियां सीख रही नर्सें

जनता ने पूरी तरह दिया साथ

हजारीबाग में संक्रमण काफी तेजी से फैला था और यहां संक्रमण के कारण 382 से अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है. सरकार की ओर से लॉकडाउन के एलान करने के बाद लोगों ने इसका समर्थन भी किया है. सुबह से ही एक भी प्रतिष्ठान नहीं खुले यहां तक की सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा. अस्पताल और दवा दुकान को छोड़कर किसी भी तरह की हलचल शहर में देखने को नहीं मिली. जिला प्रशासन की ओर से बंद कराने को लेकर किसी भी तरह का हस्तक्षेप भी नहीं किया गया और ना ही कोई जोर जबर्दस्ती की गई. कहा जाए तो आम जनता ने सरकार के इस कदम पर अपनी सहमति दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details