हजारीबागः झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इन दिनों क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं. इस दौरान जिलावार शिक्षा विभाग से जुड़े पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक (Jagarnath Mahto held review meeting) भी चल रही है. पांच जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने अपने विभाग के कार्य पर ही सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि समीक्षा से संतुष्ट नहीं हैं.
शिक्षा विभाग की समीक्षा से असंतुष्ट मंत्री जगरनाथ महतो, पदाधिकारियों को कार्य प्रणाली सुधारने की चेतावनी - Hazaribag news
हजारीबाग में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने समीक्षा बैठक की. अपने विभाग के कार्य पर सवाल खड़े करते हुए वो समीक्षा से संतुष्ट नहीं हुए. लेकिन उन्होंने प्रदेशवासियों को खुशखबरी देते हुए कहा कि झारखंड में 60 हजार नई वैकेंसी जल्द निकाली जाएगी.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा विभाग की योजनाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक, शिक्षा मंत्री ने पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश
झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सोमवार को हजारीबाग में मैराथन बैठक विभाग के पदाधिकारियों के साथ (review meeting in Hazaribag) किया. इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि 5 जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद संतोषजनक समीक्षा नहीं मिली है. 30 जून तक पदाधिकारियों को चेतावनी दी गयी है कि वो अपनी कार्य प्रणाली सुधारें अन्यथा तैयार रहें. ऐसे में यह स्पष्ट हो जाता है कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है.