झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में तंबाकू खाकर थूका तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, 200 रुपये का लगेगा जुर्माना - हजारीबाग न्यूज

अगर आपको तंबाकू खाकर सार्वजनिक जगह पर थूकने की आदत है तो आप सावधान हो जाएं. हजारीबाग जिला प्रशासन ने तय किया है कि अगर कोई व्यक्ति तंबाकू खाकर थूकते हुए पकड़ा जाएगा तो 6 महीने के लिए जेल की हवा खानी होगी.

Eating tobacco is banned in hazaribag
हजारीबाग में तंबाकू खाकर थूका तो खानी पड़ेगी जेल की हवा

By

Published : Apr 11, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

हजारीबाग: जिले में कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन एहतियात के तौर पर कई कदम उठा रहा है. इसी क्रम में आदेश जारी किया है कि कोई भी व्यक्ति अगर सार्वजनिक स्थल पर थूकते हुए पाया जाएगा तो उस पर ₹200 का जुर्माना या फिर 6 महीने की जेल की सजा होगी.

देखें पूरी खबर

इस बारे में उपायुक्त डॉ. उमेश प्रताप सिंह ने आदेश जारी किया है. जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालय और परिसर सभी स्वास्थ्य संस्था, शैक्षिक संस्था, थाना परिसर में किसी भी प्रकार का तंबाकू पदार्थ, सिगरेट, खैनी, गुटखा, पान मसाला जर्दा आदि का उपयोग पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया है. यदि कोई भी अधिकारी कर्मचारी और आगंतुक इसका उल्लंघन करते हुए पाए जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 5 ड्रोन से हो रही रांची के हिंदपीढ़ी की मॉनिटरिंग, यहीं से हैं झारखंड में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज

साथ ही यह भी कहा गया है कि खैनी और गुटखा खाकर जहां तहा थूकने से कोरोना वायरस के फैलने का ज्यादा खतरा है. वर्तमान में कोरोना संक्रमण ने महामारी का रूप ले लिया है. हजारीबाग जिले में भी दो मामले पाए गए हैं. आमजनों से अपील भी की गई है कि तंबाकू का इस्तेमाल नहीं करें और एक स्वच्छ समाज बनाने में सहयोग करें.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details