झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: कुएं निर्माण के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की मौत, 2 घायल

हजारीबाग के बड़कागांव- केरेडारी प्रखंड में मनरेगा के तहत कुआं खुदाई के दौरान मिट्टी की चाल धंसने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर घायल हो गए है.

hazaribag
हादसे में मजदूर की मौत

By

Published : Jun 5, 2021, 8:16 PM IST

हजारीबाग: बड़कागांव- केरेडारी प्रखंड के कराली पंचायत स्थित जोको गांव में मनरेगा योजना से संचालित कुआं निर्माण में मिट्टी की चाल धंसने से एक मनरेगा मजदूर सहदेव महतो की मिट्टी में दबने से मौत हो गई, जबकि एक मजदूर सिकंदर महतो घायल है. कुआं में कार्यरत दूसरे मजदूर नरेश महतो, रामेश्वर महतो, विनोद महतो सकुशल बताए जा रहे हैं.

दरअसल ये सभी मजदूर जोको के बगल में सलगा पंचायत के कुठान गांव निवासी हैं. मनरेगा के तहत जोको में लाभुक कृष्णा साव के खेत में कुआं खुदाई के बाद शनिवार से बंधाई का कार्य शुरू किया गया था. इसी दौरान मिट्टी की चाल धंस जाने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर केरेडारी थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने पुलिस बल भेजकर मृतक के शव को कब्जा में ले लिया और जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details