झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में महिला को खटिया पर ले जाना पड़ा अस्पताल, प्रसव पीड़िता के इलाज में हुई दो घंटे की देरी

हजारीबाग के दाढ़ी घागर समेत कई गांवों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. यहां न तो सड़क है और न अस्पताल. नतीजतन लोगों को जान बचाने के लिए भी जान जोखिम में डालना पड़ता है. ताजा मामला इचाक प्रखंड के दाढ़ी घागर गांव का है, जहां से एक महिला को इलाज के लिए खटिया पर लादकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा.

due-to-lack-of-road-in-hazaribag-woman-taken-hospital-from-cot
हजारीबाग में महिला को खटिया पर ले जाना पड़ा अस्पताल

By

Published : Jan 4, 2022, 9:13 AM IST

Updated : Jan 4, 2022, 10:09 AM IST

हजारीबाग:आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी देश के तमाम हिस्सों के सुदूरवर्ती गांवों में बुनियादी सुविधाओं तक का विकास नहीं हो सका है. नतीजतन लोगों की जान खतरे में पड़ रही है. झारखंड का तो और भी बुरा हाल है. यहां एक और सुदूरवर्ती गांव से खटिया पर प्रसव पीड़िता को अस्पताल पहुंचाने का मामला सामने आया है, जिससे पीड़िता को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने में दो घंटे की देरी हुई. इस दौरान उसकी जान पर खतरा मंडराता रहा. इससे पहले भी झारखंड में सड़क के अभाव में खटिया पर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की खबरें सुर्खियां बन चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार ने केंद्र से मांगी जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन, जानिए स्वास्थ्य मंत्री ने और क्या रखी डिमांड

हजारीबाग के इचाक प्रखंड के दाढ़ी घागर के 6 गांवों में सड़क और अस्पताल तक की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. किसी व्यक्ति के बीमार होने पर खटिया पर लादकर ही अस्पताल पहुंचाया जाता है. ताजा मामला ग्राम पुराण पनिया का है. यहां की रहने वाली गुड़िया देवी को प्रसव पीड़ा शुरू होने के साथ ही स्थिति बिगड़ने लगी. प्रसव पीड़िता की जान बचाने के लिए अस्पताल ले जाना था.

देखें पूरी खबर

लेकिन गांव में न सड़क है और न ही अस्पताल. इससे प्रखंड मुख्यालय इचाक के अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीण प्रसव पीड़िता को खटिया पर लादकर निकले.लगभग 2 घंटे तक पहाड़ के रास्ते वे मुख्य सड़क पर पहुंचे और फिर वहां से उसे निजी गाड़ी से अस्पताल ले गए.

ममता वाहन को नहीं आई ममता

ग्रामीणों ने सड़क से प्रसव पीड़िता को अस्पताल पहुंचाने के लिए ममता वाहन को भी फोन किया था, लेकिन वह भी समय पर नहीं पहुंचा. समाजसेवी भावेश कुमार हेंब्रम ने बताया इस गांव में सड़क के लिए जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक को आवेदन दिया गया है. लेकिन आवेदन पर कार्रवाई नहीं हुई है.

Last Updated : Jan 4, 2022, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details