हजारीबाग:आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी देश के तमाम हिस्सों के सुदूरवर्ती गांवों में बुनियादी सुविधाओं तक का विकास नहीं हो सका है. नतीजतन लोगों की जान खतरे में पड़ रही है. झारखंड का तो और भी बुरा हाल है. यहां एक और सुदूरवर्ती गांव से खटिया पर प्रसव पीड़िता को अस्पताल पहुंचाने का मामला सामने आया है, जिससे पीड़िता को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने में दो घंटे की देरी हुई. इस दौरान उसकी जान पर खतरा मंडराता रहा. इससे पहले भी झारखंड में सड़क के अभाव में खटिया पर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की खबरें सुर्खियां बन चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार ने केंद्र से मांगी जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन, जानिए स्वास्थ्य मंत्री ने और क्या रखी डिमांड
हजारीबाग के इचाक प्रखंड के दाढ़ी घागर के 6 गांवों में सड़क और अस्पताल तक की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. किसी व्यक्ति के बीमार होने पर खटिया पर लादकर ही अस्पताल पहुंचाया जाता है. ताजा मामला ग्राम पुराण पनिया का है. यहां की रहने वाली गुड़िया देवी को प्रसव पीड़ा शुरू होने के साथ ही स्थिति बिगड़ने लगी. प्रसव पीड़िता की जान बचाने के लिए अस्पताल ले जाना था.