हजारीबाग: जिले के कटकमसांडी थाना अंतर्गत एक गांव में मंगलवार देर रात तक हंगामा हुआ. इस हंगामे की वजह बने कोर्रा थाने के एएसआई बसंत कुमार, जिन्हें गांव वालों ने एक महिला के साथ जंगल में पकड़ा था. मामले को लेकर पंचायत बुला ली गई, इसमें एएसआई के लिए सजा की मांग उठने लगी. गनीमत रही कि समय से फोर्स पहुंच गई, जिससे मामला शांत हो गया. देर रात तक पूरा गांव छावनी में तब्दील रहा.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः भूख से बच्चे की मौत की आशंका, सरकार ने लिया संज्ञान
बता दें कि कोर्रा थाना में पदस्थापित एएसआई बसंत कुमार को गांव के युवकों ने जंगल में एक महिला के साथ पकड़ लिया था. गांव के युवकों ने आरोप लगाया कि एसआई का महिला के साथ नाजायज संबंध है और वह पिछले कई दिनों से गांव में आकर महिला से मुलाकात भी करता था. गांव के लोगों को उस पर शक भी था. ऐसे में आज जब वह गांव होते हुए जंगल गया और उसी दौरान महिला भी उसके पास पहुंची. तभी गांव के युवक भी पहुंच गए और उसे पकड़ लिया. देर रात एएसआई बसंत कुमार और महिला को लेकर पंचायत बुला ली गई और सजा देने की मांग उठने लगी. गनीमत रही कि इस बीच पुलिस पहुंच गई और किसी तरह मामला शांत कराया.