झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोर्रा थाने के एएसआई ने किया ऐसा काम, पूरे गांव को बनानी पड़ी छावनी - रैप के जवान

कोर्रा थाने के एएसआई के कारण खाकी को शर्मसार होना पड़ा. उसे कटकमसांडी थाने के एक गांव में स्थानीय लोगों ने जंगल में पकड़ा, इसके बाद हंगामा हो गया. हालात इस कदर बिगड़े कि रैप के जवानों को तैनात करना पड़ा

Due to ASI of Korra police station Lupung village of Katakamsandi became cantonment area
कोर्रा थाने के एएसआई ने किया ऐसा काम, पूरे गांव को बनानी पड़ी छावनी

By

Published : Oct 27, 2021, 7:32 AM IST

Updated : Oct 27, 2021, 8:09 AM IST

हजारीबाग: जिले के कटकमसांडी थाना अंतर्गत एक गांव में मंगलवार देर रात तक हंगामा हुआ. इस हंगामे की वजह बने कोर्रा थाने के एएसआई बसंत कुमार, जिन्हें गांव वालों ने एक महिला के साथ जंगल में पकड़ा था. मामले को लेकर पंचायत बुला ली गई, इसमें एएसआई के लिए सजा की मांग उठने लगी. गनीमत रही कि समय से फोर्स पहुंच गई, जिससे मामला शांत हो गया. देर रात तक पूरा गांव छावनी में तब्दील रहा.

ये भी पढ़ें-हजारीबागः भूख से बच्चे की मौत की आशंका, सरकार ने लिया संज्ञान

बता दें कि कोर्रा थाना में पदस्थापित एएसआई बसंत कुमार को गांव के युवकों ने जंगल में एक महिला के साथ पकड़ लिया था. गांव के युवकों ने आरोप लगाया कि एसआई का महिला के साथ नाजायज संबंध है और वह पिछले कई दिनों से गांव में आकर महिला से मुलाकात भी करता था. गांव के लोगों को उस पर शक भी था. ऐसे में आज जब वह गांव होते हुए जंगल गया और उसी दौरान महिला भी उसके पास पहुंची. तभी गांव के युवक भी पहुंच गए और उसे पकड़ लिया. देर रात एएसआई बसंत कुमार और महिला को लेकर पंचायत बुला ली गई और सजा देने की मांग उठने लगी. गनीमत रही कि इस बीच पुलिस पहुंच गई और किसी तरह मामला शांत कराया.

देखें पूरी खबर

छावनी में तब्दील हुआ गांव

इससे पहले जानकारी पर जिला मुख्यालय से अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया. देर रात पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया. चार बड़ी बस से रैप के जवान तैनात किया गया. स्थिति न बिगड़े इसे देखते हुए दो थाना प्रभारी को भी घटनास्थल पर पहुंचे. कटकमसांडी सीओ अनिल कुमार पहुंचकर लोगों को समझाया. लेकिन 3 घंटे तक हंगामा होता रहा. पुलिस देर रात आरोपी एसआई बसंत कुमार और आरोपी महिला को अपने साथ कटकमसांडी थाना ले गई.

कोर्रा थाने के एएसआई ने किया ऐसा काम, पूरे गांव को बनानी पड़ी छावनी

बताया जा रहा है कि महिला शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. वहीं पुलिसकर्मी भी शादीशुदा है. सीओ कटकमसांडी अनिल कुमार का कहना है कि पुलिस ऑफिसर ने अपना जुर्म कबूला है.अप पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Oct 27, 2021, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details