झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: शराबियों को मना करना एक परिवार को पड़ा महंगा, घर में घुसकर की मारपीट - हजारीबाग में महिला के साथ छेड़छाड़

हजारीबाग में कुछ शराबियों ने एक घर में घुसकर जमकर मारपीट की. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. शराबियों ने युवक के मां के साथ भी छेड़छाड़ और मारपीट की.

drunkers enter house and molest woman in hazaribag
शराबियों ने की छेड़छाड़

By

Published : May 28, 2020, 5:28 PM IST

हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड में कुछ शराबियों ने गांव के ही एक घर में घुसकर मारपीट की. इस दौरान शराबियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ भी की. घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार एक युवक अपने घर के मुर्गा फार्म के पास कुछ शराबी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए शराब पी रहे थे. तभी मुर्गा फार्म के मालिक ने उसे वहां शराब पीने से मना किया, जिसके बाद शराबियों ने उस युवक के साथ मारपीट की और गंदी गंदी गालियां दी. इस दौरान युवक की मां और उसका भाई भी मौके पर पहुंचे. शराबियों ने उसकी मां को भी जमीन पर पटक कर मारपीट की और छेड़छाड़ की. घटना में युवक के भाई पर शराबियों ने लोहे के रॉड से हमला किया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढे़ं:-हजारीबाग: आनंद को थर्ड डिग्री टॉर्चर करना 3 पदाधिकारियों को पड़ा महंगा, एसपी ने किया सस्पेंड

शराबियों ने युवक के गले से सोने का चैन भी चिन लिया और थाने में शिकायत करने के बाद जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद से पीड़ित परिवार डरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details