हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड में कुछ शराबियों ने गांव के ही एक घर में घुसकर मारपीट की. इस दौरान शराबियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ भी की. घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार एक युवक अपने घर के मुर्गा फार्म के पास कुछ शराबी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए शराब पी रहे थे. तभी मुर्गा फार्म के मालिक ने उसे वहां शराब पीने से मना किया, जिसके बाद शराबियों ने उस युवक के साथ मारपीट की और गंदी गंदी गालियां दी. इस दौरान युवक की मां और उसका भाई भी मौके पर पहुंचे. शराबियों ने उसकी मां को भी जमीन पर पटक कर मारपीट की और छेड़छाड़ की. घटना में युवक के भाई पर शराबियों ने लोहे के रॉड से हमला किया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया.