झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

DRM ने किया हजारीबाग स्टेशन का निरीक्षण, 2021 में भी पूरा नहीं हो पाएगा रांची-हजारीबाग रेलवे लाइन का काम

धनबाद रेल मंडल के डीआरएम ने बुधवार को हजारीबाग का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन के अलावा बानादाग रेलवे साइडिंग का निरीक्षण कर कई निर्देश दिये.

DRM of dhanbad Railway division inspected hazaribag Station in hazaribag
धनबाद रेल मंडल के डीआरएम ने किया हजारीबाग स्टेशन का निरीक्षण

By

Published : Dec 30, 2020, 5:21 PM IST

हजारीबागः धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अपने एकदिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत हजारीबाग स्टेशन पहुंचे. डीआरएम आशीष बंसल ने हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन के अलावा बानादाग रेलवे साइडिंग का भी निरीक्षण किया.


साल 2021 में भी हजारीबाग से रांची रेल लाइन बनकर तैयार नहीं हो पाएगी. 2020 के अंत तक रेल लाइन बनकर तैयार होने की बात कही जा रही थी. बुधवार को डीआरएम आशीष बंसल ने जानकारी दी कि कुछ कार्य शेष रह गए हैं. कई टनल पर अभी काम चल रहा है. इस कारण 2022 तक कार्य पूरा हो जाएगा. इसका अर्थ है कि इस साल भी लंबी दूरी की ट्रेन हजारीबाग से शायद नहीं चल पाएगी.

ये भी पढ़े- रामगढ़ को मिली 119 करोड़ की योजनाओं की सौगात, करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण

वहीं निरीक्षण करने के दौरान आशीष बंसल बानादाग रेलवे साइडिंग भी गए. जहां उन्होंने कई बिंदुओं पर निरीक्षण किया है. साथ ही साथ हजारीबाग रेलवे स्टेशन में निर्मित कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि कई जगह पर गड़बड़ियां देखी गयी है. जिसे दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं.

साइडिंग से स्टेशन तक का निरीक्षण

आशीष बंसल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान हजारीबाग से पैसेंजर ट्रेन कोडरमा जाती थी, उसका परिचालन भी बंद है. उसके परिचालन पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की डिमांड पर ट्रेन दी जा रही है. अभी कई मेल ट्रेन चल रहे हैं. अगर सरकार डिमांड करेगी, तो हम लोग पैसेंजर ट्रेन भी जल्द शुरू कर देंगे. वहीं 4 घंटे के निरीक्षण के दौरान आशीष बंसल ने रेलवे साइडिंग से लेकर रेलवे स्टेशन तक का निरीक्षण किया है. इस दौरान धनबाद रेल मंडल के कई वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details