झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भीषण पेयजल संकट, चिकित्सा छात्र बाल्टी लेकर पानी मांगने पहुंचे प्राचार्य के दफ्तर

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में बिजली और पेयजल संकट गहरा गया है. दस दिन से छात्र-छात्राओं को समय पर पानी नहीं मिल रहा है. इससे उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है. इसके विरोध में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया और प्राचार्य से पानी मांगा.

sheikh-bhikhari-medical-college-hazaribag
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भीषण पेयजल संकट

By

Published : Apr 29, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 7:12 PM IST

हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में भीषण बिजली और पेयजल संकट ने हालात बिगाड़ दिए हैं. दस दिन से बढ़ी परेशानी से न छात्र-छात्रा पढ़ाई कर पा रहे हैं और न समय पर खानपान पर ध्यान दे पा रहे हैं. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है. इससे शुक्रवार को विद्यार्थियों के सब्र का बांध टूट गया. कॉलेज के छात्र-छात्रा बाल्टी लेकर इकट्ठा हो गए और प्राचार्य से पानी मांगने लगे. हालांकि इस दौरान प्राचार्य समस्या के समाधान और मेडिकल कॉलेज की निर्माण एजेंसी की शिकायत करने डीसी हजारीबाग नैंसी सहाय के पास गए थे. उन्होंने भी डीसी से विद्यार्थियों की समस्या बताई और समाधान कराने की मांग की.


ये भी पढ़ें-झारखंड में गहराया बिजली संकट, लगातार लोड शेडिंग से लौटा लालटेन युग

बता दें कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग की छात्र-छात्राएं इन दिनों पेयजल के लिए परेशान हैं. पिछले 10 दिनों से इन्हें समय पर न तो पानी मिल रहा है और न ही बिजली. ऐसे में छात्र आंदोलन की राह पर चले गए हैं. आलम यह रहा कि छात्र-छात्राएं कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एके सिंह के पास बाल्टी लेकर पहुंच गए कि हमें पानी दीजिए ताकि हम अपनी दिनचर्या पूरा कर सकें.

देखें पूरी खबर

छात्र अभिषेक कुमार ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से हमारा क्लास शुरू हो जाती है. इसके पहले हम लोगों को ब्रेकफास्ट दिया जाता है. लेकिन पानी नहीं रहने के कारण हम लोग समय पर क्लास नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि हमें पानी न मिलने से समय पर हम दिनचर्या ही पूरी नहीं कर पाते. हमारी पढ़ाई और खानपान दोनों प्रभावित हो रहा है. मेडिकल छात्रा आकांक्षा ने बताया कि बिजली की समस्या होने के कारण हम पढ़ नहीं पा रहे हैं. कॉलेज मैनेजमेंट की लापरवाही के कारण हम लोग परेशान हैं .

दस घंटे बिजली कटौतीः10 घंटे बिजली नहीं रहती है. इससे हमारी बैट्री आदि भी डिसचार्ज हो जाती हैं, इससे अंधेरे में रहना पड़ता है. जहां एक और तापमान में भारी वृद्धि दर्ज हो रही है और गर्मी से हर कोई कोई परेशान है. बिजली न होने से रात होते ही हमारा कैंपस अंधेरे में डूब जाता है. इससे भी दिक्कत होती है.

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भीषण पेयजल संकट
सिर्फ एक बोरिंग से दिक्कतःजब छात्र प्राचार्य के पास पानी लेने के लिए पहुंचे तो उस वक्त कॉलेज के प्रिंसिपल हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय के पास छात्रों की समस्याओं के निदान की मांग को लेकर पहुंचे थे. प्राचार्य का भी मानना है कि कॉलेज में बिजली और पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पिछले 10 दिनों से हम लोग छात्र-छात्राओं को पानी नहीं दे पा रहे हैं. कैंपस में मात्र एक ही बोरिंग है. जिससे भवन निर्माण कार्य भी चल रहा है. उसी बोरिंग से छात्रों को पानी उपलब्ध होता है.

2019 में कॉलेज तो बन गया लेकिन सुविधा नहीं मिली. प्राचार्य का कहना है कि झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के तहत पानी और बिजली उपलब्ध कराना है. वर्तमान में जो कंपनी भवन बना रही है उन्होंने हैंड ओवर भी नहीं किया है. हम लोगों के पास जनरेटर की सुविधा भी नहीं है. हम लोगों ने इस बाबत कॉर्पोरेशन से भी पत्राचार किया है और अब उपायुक्त के पास समस्या समाधान के लिए पहुंचे हैं.

Last Updated : Apr 29, 2022, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details