हजारीबाग:झारखंड में 30 नवंबर से चुनाव होने जा रहे हैं. इसे लेकर प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है. गुरूवार को हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. आरसी मेहता ने पूरे दमखम के साथ नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और हजारीबाग सदर के दो बार विधायक रह चुके सौरभ नारायण भी मौजूद रहे.
हजारीबाग सदर से डॉ. आरसी मेहता ने किया नामांकन, बीमार हजारीबाग को स्वस्थ्य करने का किया दावा
गुरूवार को हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. आरसी मेहता ने नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ हजारीबाग सदर के दो बार विधायक रह चुके सौरभ नारायण भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप ने 3 सेट में किया नॉमिनेशन, कहा-महागठबंधन से मिल रहा भरपूर सहयोग
हजारीबाग को करेंगे स्वस्थ्य
डॉ. आरसी मेहता ने नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वे तो केवल प्रत्याशी हैं, चुनाव तो जनता का करना है. वहीं उनका कहना है कि वे शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं इस दौरान हजारीबाग सदर से दो बार विधायक रह चुके सौरभ नारायण ने लोगों से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बहुत ही स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, उन्हें विजयी बनाएं ताकि जित तरह वे अस्वस्थ्य लोगों का उपचार कर उन्हें स्वस्थ्य करते आए हैं, वैसे ही हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र को स्वस्थ्य करने का काम करेंगे.